तकनीक

रियलमी भारत में लॉन्च करेगी अपना पहला स्मार्ट टीवी
चीन की शीर्ष तकनीक कंपनी रियलमी 25 मई को भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से लगातार आने वाले रियलमी टीवी के फीचर्स के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी देती आ रही है। इसी बीच अब कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। अब इस टीवी के बारे में लगभग सारी जानकारियां सामने आ चुकी है। तो आइए जानते हैं, कंपनी अपने पहले टीवी में यूजर्स को क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है। रियलमी टीवी में मॉडर्न डिजाइन का बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी पैनल में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन की बदौलत 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि रियलमी टीवी की यह टेक्नॉलजी काफी हद तक शाओमी टीवी के विविड पिक्चर इंजन टेक्नॉलजी जैसी है। शाओमी इस टेक्नॉलजी से अपने स्मार्ट टीवी में कलर सैचुरेशन को बेहतर बनाती है।
रियलमी टीवी में 64-बिट एआरएम कोरटेक्स-ए53 सीपीयू और माली-470 एमपी3 जीपीयू के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट के साथ 24 वॉट के चार स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने इस टीवी को ड्यूरेबल बनाने के लिए कई टेस्ट किए हैं। रियलमी टीवी की क्वॉलिटी को चेक करने के लिए इसे -20 डिग्री तापमान, 760एमएम ड्रॉप टेस्ट के साथ इसमें रिमोट के बटन्स और ऑन/ऑफ स्विच को 5000 हजार बार टेस्ट किया गया है। लाइव हुए माइक्रोसाइट में यह नहीं बताया गया है कि रियलमी टीवी किन साइज में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह किस सॉफ्टवेटर पर काम करेगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ट्विटर पर कंपनी ने यह जरूर पुष्टि की है कि रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी एक ऐंड्रॉयड टीवी होगा।

इंटेल ने उतारा 10वीं जनरेशन का कोर वीप्रो प्रोसेसर
इंटेल ने अपना 10वीं जनरेशन का वीप्रो प्रोसेसर पेश किया है, जो दूरस्थ कार्यबल के लिए अगली पीढ़ी के बिजनेस कंप्यूटिंग नवाचार से लैस है। कंपनी ने कहा कि नए मोबाइल और डेस्कटॉप पीसी प्रोसेसर ने उत्पादकता बढ़ाने, बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षा सुविधाओं और दूरस्थ प्रबंधन क्षमता में मदद मिलेगी। यह कर्मचारियों को कार्य स्थल से दूर रहकर भी जुड़े रहने में मदद करेगा और अधिक उत्पादक, अधिक सुरक्षित है। इंटेल के उपाध्यक्ष (ग्राहक कम्प्यूटिंग समूह) और महाप्रबंधक (कारोबारी ग्राहक मंच) स्टेफन हॉलफोर्ड ने कहा कि कारोबार के लिए इंटेल वीप्रो प्लेटफार्म एक व्यापक पीसी आधार है और यह न सिर्फ आज की चुनौतियों, बल्कि भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में भी सक्षम है।

अब मोबाइल चोरी आसान नहीं, लगेगा झटका
स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने नई टेक्नोलॉजी विकसित की, जिससे दिल की धड़कनों से भी पता लग जाएगा कि फोन किसका है। इसके अलावा चोर जैसे ही जेब से मोबाइल चुराने की कोशिश करेगा, वह इतनी तेजी से वाइब्रेट करेगा कि उसे पकडऩा आसान नहीं होगा। लो फ्रिक्शन मोड में आ जाने के कारण इसकी सतह चिकनी हो जाएगी और लगातार वाइब्रेट करने के कारण इस पर पकड़ मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, अभी यह टेक्नोलॉजी बाजार में नहीं आई है। एरिक्सन ने इस टेक्नोलॉजी को पेटेंट करवाने के लिए फरवरी में आवेदन किया है। कंपनी का कहना है कि पेटेंट मिलते ही हम इसका उत्पादन शुरू कर देंगे। इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इसमें मोबाइल को चोरी से बचाने के लिए बायोमीट्रिक, फिंगरप्रिंट और पहचान के लिए ऑप्टिकल सेंसर लगाए गए हैं। यह सेंसर अलग-अलग मोड पर काम करेंगे। लो फ्रिक्शन मोड के जरिये दिल की धड़कनों से यह भी पता लगाया जा सकता है कि यह मोबाइल मालिक का है भी या नहीं। इसे कोई दूसरा तो उपयोग नहीं कर रहा है।
अमेरिका में 31 लाख से ज्यादा मोबाइल चोरी
अमेरिका और यूके सहित कई देशों में बड़े पैमाने पर हर साल मोबाइल चोरी होते हैं। 2016 के आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका में 31 लाख और यूके में साढ़े चार लाख मोबाइल चोरी की घटना दर्ज हुई थी। चोरी के लिए सबसे मुफीद हेंडसेट आईफोन माना गया क्योंकि यह हल्की उंगलियों के सहारे आसानी से चुराए जाते थे। लेकिन सैमसंग के फोन भी बड़ी संख्या में चोरी हुए हैं।

50 प्रतिशत स्मार्टफोन होंगे तीन या उससे अधिक कैमरे वाले
आने वाले वर्षों में दुनियाभर में बिकने वाले लगभग 50 प्रतिशत स्मार्टफोन में तीन या उससे अधिक कैमरे होंगे। इस ‘मेगापिक्सल युद्ध’ में जहां स्मार्टफोन कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है, इस बीच काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2019 में ही ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएमएस) इससे एक कदम आगे बढ़कर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ नजर आई हैं जो यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय होते दिख रही हैं। मार्च 2018 में विश्व स्तर पर बिकने वाले लगभग छह फीसदी स्मार्टफोन में तीन या उससे अधिक रियर कैमरा सेंसर थे। साल 2019 के अंत तक इस आंकड़े में 15 प्रतिशत और साल 2020 के अंत तक 35 प्रतिशत का इजाफा होने की संभावना है। डिवाइसेस एंड इकोसिस्टम, काउंटर रिसर्च के सीनियर ऐनालिस्ट हनीश भाटिया ने कहा, ‘ड्यूल कैमरा की तरह ही ट्रिपल कैमरे का फीचर पहले भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन में ही देखा गया। हालांकि, 2018 के अंत तक या 2019 की शुरुआत में कम दाम वाले किफायती स्मार्टफोन में भी तीन या अधिक कैमरे के फीचर्स देखे गए।’
इस साल अप्रैल में 40 या उससे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए गए जिनमें तीन या उससे अधिक कैमरे थे। इनमें से 30, साल की तिमाही में ही लॉन्च हुए जिनमें हुवावे और सैमसंग के स्माटफोन शामिल थे। इनमें हुवावे मेट और पी सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज, द न्यू गैलेक्सी फ्लैगशिप और द वीवो वी15/प्रो जैसे मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेंसर था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद इसी साल में अन्य ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएम) में ऐपल, वनप्लस जैसे स्मार्टफोन में भी इस तरह के फीचर्स देखने को मिले। हनीश ने यह भी कहा, ‘साल 2020 में हम ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं जिनमें कैमरा रेजॉलूशन 100 मेगापिक्सल या उससे भी अधिक हो। गूगल के अपने फ्लैगशिप पिक्सल फोन में ड्यूल कैमरा तक नहीं है और सॉफ्टवेयर के माध्यम से गूगल अपनी मशहूर छवि पर ज्यादा निर्भर रही।’ उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘हालांकि जिस तरह से ड्यूल कैमरा सेंसर को अपनाने में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अपने आने वाले फ्लैगशिप में इसे शामिल करने का दबाव गूगल पर रहेगा।’

वॉल्वो कार, कंपनी ला रही ‘ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम’
विश्व प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी वॉल्वो की अगले वर्ष 2020 से आने वाली नई कारें ‘ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम’ से लैस होंगी। इस मॉनिटरिंग सिस्टम में इन-कैबिन कैमरे (कैबिन में लगे कैमरे) और सेंसर्स शामिल हैं। ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने या शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कंपनी यह फीचर लेकर आई है। वॉल्वो ने स्वीडन में हुए ‘सेफ्टी मोमेंट’ इवेंट में यह नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि वॉल्वो का विजन है कि 2020 से दुर्घटना के दौरान उसकी कार या एसयूवी में ना किसी की जान जाए और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हो। इस विजन को वास्तविकता में बदलने के लिए कंपनी 2021 से अपनी नई कारों में 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट के साथ ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाएगी।
ड्राइवर नशे में है या कार पर उसका पूरा नियंत्रण नहीं है, यह निर्धारित करने के लिए वॉल्वो का ‘ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम’ सेंसर्स के माध्यम से कार की स्टीयरिंग और ब्रेकिंग का डेटा लेगा। साथ ही इन-कार कैमरों (कैबिन में लगे कैमरे) से मिले इनपुट का भी इस्तेमाल करेगा। ये डेटा ड्राइवर के कार चलाने के तरीके और शारीरिक हाव-भाव से जुड़े होंगे। इनपुट मिलने के बाद यह सिस्टम ड्राइवर को अलर्ट जारी करेगा। अगर ड्राइवर इस अलर्ट पर ध्यान नहीं देगा, तो ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम कार की स्पीड कम कर देगा और वॉल्वो के कॉल सेंटर को अलर्ट करेगा। इसके बाद कॉल सेंटर से ड्राइवर को कॉल जाएगा। अगर इन अलर्ट और कॉल को भी ध्यान नहीं दिया गया, तो यह सिस्टम कार को धीमा करके इसे सुरक्षित ढंग से पार्क कर देगा।

फेसबुक ने नया वीआर हेडसेट ‘आकुलस क्वेस्ट’ उतारा
सैन फ्रांसिस्को,फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने नया वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट ‘आकुलस क्वेस्ट’ लांच किया है, जिसका 64 जीबी वाला संस्करण अगले साल से 399 डॉलर में उपलब्ध होगा। प्रौद्योगिकी दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, कंपनी का पहला ऑल-इन-वन वीआर सिस्टम छह डिग्री तक घूमता है। इसके किसी भी दिशा में देखते हुए वर्चुअल स्पेस में घूमा जा सकता है, जिस प्रकार से हम असली दुनिया में चलते-फिरते हैं।
कंपनी ने ‘आकुलस क्वेस्ट’ के 50 से भी ज्यादा गेम्स और एक्सपीरिएंस बनाए हैं। ऑल-इन-वन वीआर सिस्टम टच कंट्रोलर के साथ आते हैं, ताकि यूजर्स वर्चुअल दुनिया में लोगों और चीजों के साथ उसी तरह से इंटरैक्ट कर सकें, जैसे वास्तविक दुनिया में करते हैं। ‘आकुलस क्वेस्ट’ में उसी ऑप्टिक्स का प्रयोग किया गया है, जो ‘ऑकुलस गो’ में है, जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1600 गुणा 1440 है। कंपनी ने कहा कि इसकी इनबिल्ट ऑडियो में सुधार किया गया है।
फेसबुक ने वीआर हेडसेट ‘ऑकुलस गो’ को पिछले साल अक्टूबर में लांच किया था, जिसकी कीमत 199 डॉलर है।

फेसबुक स्टोरी फीचर पर कर रहा नया परीक्षण
नई दिल्ली, फेसबुक अपने स्टोरी फीचर पर एक नया परीक्षण कर रहा है, जिसकी मदद से स्टोरी फीचर में लिंक सेड किया जा सकेगा। यह ठीक वैसे होगा जैसा कि फेसबुक न्यूजफीड में होता है। यह जानकारी फ्रांस की एक वेबसाइट ने दी है, जिसमें बताया गया कि फेसबुक अपने स्टोरीज फीचर की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उसमें लिंक शेयर करने के फीचर पर परीक्षण कर रहा है। फेसबुक स्टोरीज का प्रतिदिन 15 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं और उसे देखते भी हैं। कंपनी इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए स्टोरीज में लिंक शेयर करने का विकल्प देना चाहती है। स्टोरीज में लिंक शेयर करने पर स्टोरी की हैडिंग और उसका इंट्रो एक खास अंदाज में आ जाता है, जो देखने में भी अच्छा लगता है। फेसबुक के मुताबिक स्टोरीज भविष्य में सोशल मीडिया शेयरिंग का नया प्लेटफॉर्म होगा। इसके अलावा फेसबुक स्टोरीज में और भी नए फीचरों को शामिल करेगा। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह फीचर किस देश में सबसे पहले जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक के स्टोरी ने आम लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली है लेकिन अभी भी वह इंस्टाग्राम के स्टोरीज के बराबर नहीं पहुंच पाया है।

गार्मिन ने मल्टी-स्पोर्ट वॉच उतारा
नई दिल्ली,स्मार्ट वेयरेबल्स निर्माता गार्मिन इंडिया ने सोमवार को मल्टी-स्पोर्ट वॉच ‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई है।
इस वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, म्यूजिक स्टोरेज और एक कलाई-आधारित सेंसर है, जो ऊंची जगहों पर रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति को ट्रैक करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वेयरेबल डिवाइस में स्क्रैच-प्रतिरोधी सफायर लेंस लगे हैं, जो गार्मिन के ‘क्रोमा डिस्प्ले’ के साथ है। इसमें बेहतर पठनीयता के लिए एलईडी बैकलाइटिंग दी गई है। इसका ‘अल्ट्राट्रेक’ पॉवर सेवर मोड बैटरी लाइफ को 64 घंटों तक बढ़ा देता है। गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने कहा, गार्मिन ने मैप्स, म्यूजिक और भुगतान फीचर्स के साथ यह इंटेलीजेंट स्मार्ट वॉच लांच किया है, जिसे साहसिक लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो लंबी चलने वाली गतिविधियों में शामिल होते हैं। इस वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, ऑटोमेटिक अपलोड टू गार्मिन कनेक्ट का सपोर्ट भी दिया गया है, जो एक स्वास्थ्य और फिटनेस के आंकड़े और डिवाइस को एप्स के साथ वैयक्तिकृत करने का विकल्प प्रदान करता है।

स्मार्ट टीवी विकसित कर रहा है वनप्लस
शेनझेन, चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपने संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ के नेतृत्व में एक स्मार्टटीवी विकसित कर रही है, जिसका नाम ‘वनप्लस टीवी’ होगा। सोमवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि वनप्लस टीवी का विकास कंपनी का स्वाभाविक विस्तार है, क्योंकि उसका लक्ष्य टीवी खंड और उच्च गुणवत्ता वाले न्यूनतम हार्डवेयर और नवीनतम प्रौद्योगिकी के संतुलन के बीच की खाई पाटनी है।
लाऊ ने कहा, ‘वनप्लस टीवी’ के साल 2019 में लांच होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि जहां तक स्मार्टफोन का सवाल है, वनप्लस ग्राहकों की मांग पर लगातार ध्यान दे रहा है। हम फीडबैक और सुझावों का स्वागत करते हैं, जिसे हमारे स्मार्टटीवी में जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वनप्लस का टीवी क्या वर्तमान के एंड्रायड प्लेटफार्म पर चलेगा या कंपनी कुछ नया लांच करेगी।

इंटेल ने मोबाइल, लैपटॉप के लिए कोर आई 9 प्रोसेसर उतारे
इंटेल ने मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर का अनावरण किया, जो गेमिंग और कंटेट सृजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। इंटेल द्वारा बनाया गया यह अब तक सबसे उच्च-प्रदर्शन करने का लैपटॉप प्रोसेसर है। कंपनी ने एक नया इंटेल कोर प्लेटफॉर्म विस्तार की भी घोषणा की, जो इंटेल ‘ऑप्टटेन’ मेमोरी के साथ 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के फायदे मुहैया कराएगी।
इंटेल ने एक बयान में कहा कि नया 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई9, आई7 और आई5 प्रोसेसर्स फॉर लैपटॉप्स ‘कॉफी लेक’ प्लेटफार्म पर आधारित है। बयान में कहा गया है कि डेस्कटॉप प्रोसेसर गेमप्ले के दौरान 41 फीसदी अधिक फ्रेम मुहैया कराती है तथा 4के वीडियो एडिट करने में 59 फीसदी तेज प्रदर्शन करती है।
आठवीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई9-8950 एचके प्रोसेसर पहला मोबाइल इंटेल प्रोसेसर है जो छह कोर और 12 थ्रेड्स से लैस है, जो यूजर्स को सबसे उच्च गुणवत्ता का मोबाइल वीआर और न्यू विंडोज मिक्स्ड रियलिटी अनुभव मुहैया कराता है।
इसके अलावा कंपनी इंटेल 300 सीरीज चिपसेट भी लांच किया, जो तेज कनेक्शन के लिए गीगाबिट वाई-फाई को एकीकृत करता है।

प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में हैं आसीम संभावनाएं
प्लास्टिक टेक्नोलॉजी का जिस प्रकार से विस्तार हो रहा है और इसका हर क्षेत्र में उपयोग हो रहा है उसको देखते हुए इस क्षेत्र में कई संभावनाएं उभरी हैं। इंडस्ट्री का निरंतर विस्तार होने के कारण इसमें विशेषज्ञों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। प्लास्टिक टेक्नोलॉजिस्ट का कार्य इस इंडस्ट्री में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कार्य
प्लास्टिक टेक्नोलॉजिस्ट कच्चे माल को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजार कर प्रोडक्ट्स का निर्माण करते हैं। वे शोध व अनुसंधान का कार्य भी करते हैं। इन्हीं कार्यों के फलस्वरूप हर दिन नए प्रकार के उत्पाद बाजार में आते हैं।
योग्यता
बीटेक इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में प्रवेश पाने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12 वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। एमटेक या पीजी डिप्लोमा करने के लिए केमिकल इंजीनियरिंग/ प्लास्टिक रबर टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बीटेक/ बीई डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है। फिजिक्स अथवा केमिस्ट्री में एमएससी करने वाले छात्र भी प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में एमटेक कर सकते हैं। जिन छात्रों ने गेट परीक्षा पास की है, उन्हें एमटेक में प्राथमिकता दी जाती है।
कल्पनाशील होना जरुरी
इस इंडस्ट्री में भविष्य संवारने के लिए युवाओं के पास शैक्षणिक योग्यता के साथ कठोर परिश्रम, कल्पनाशीलता तथा भौतिक व रसायन विज्ञान में गहरी रुचि आवश्यक है।
तेजी से बढ़ रही मांग
सरकार ने प्लास्टिक उद्योग को उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र माना है। प्लास्टिक की मांग प्रतिवर्ष 10 से 14 फीसदी की दर से बढ़ रही है। इस उद्योग में भारत का 3500 करोड रुपये का सालाना कारोबार है, जिसके 2014 तक 6500 करोड रुपये सालाना होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में बढ़ती प्लास्टिक की खपत को देखते हुए आगामी वर्षो में 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्लास्टिक टेक्नोलॉजी का कोर्स पूरा कर लेने के बाद कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र में प्लास्टिक टेक्नोलॉजिस्ट को पेट्रोलियम मंत्रालय, ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कमीशन, इंजीनियरिंग संयंत्रों, पेट्रोकेमिकल्स, विभिन्न राज्यों में पॉलिमर्स कॉरर्पोरेशन्स, पेट्रोलियम कंजर्वेशन, रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया आदि में करियर के अच्छे अवसर हैं। इसके अलावा मार्केटिंग व प्रबंधन के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं।
कमाई
सरकारी क्षेत्र में प्लास्टिक टेक्नोलॉजिस्ट की शुरुआती सैलरी 8 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह होती है। प्राइवेट कंपनियों में शुरुआती स्तर पर 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह या इससे भी अधिक प्राप्त हो सकते हैं। 2 या 3 सालों के अनुभव के बाद 20 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं।
कोर्स कहां से करें
बीटेक इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (4 वर्ष)
एमटेक इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (2 वर्ष)
डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (3-4 वर्ष)
डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन (3-4 वर्ष)
पीजी डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऐंड टेस्टिंग (18 माह)।

तकनीक को शिक्षा से जोड़ें स्कूल
No Imageआई टी और कम्पयूटर के इस युग में तकनीक की अहम भूमिका हो गयी है। वहीं अगर एक शिक्षक छात्रों को उसी अंदाज में सिखा रहा है, जैसा कि उसने एक या दो दशक पहले सीखा था, तो यह बच्चों के भविष्य से खेलने जैसी बात होगी। इसलिए सभी निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों को भी तकनीक अपनाते हुए उसे शिक्षा के साथ जोड़ना बेहद जरुरी है। शिक्षाविदों का मानना है कि जब शिक्षा तकनीक आधारित होती है, तो शिक्षा के मायने बदलने लगते हैं। इससे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है। वे चीजों को बेहतर तरीके से कम समय में सीख पाते हैं। वहीं, शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलता है।
स्मार्ट क्लास से कम होता है बस्ते का बोझ
इन बदलावों पर शिक्षाविदों का कहना कि स्मार्ट क्लास एक बेहतर कॉन्सेप्ट है। इसमें बच्चों को बोझ मुक्त शिक्षा मिलती है। इसमें डिजिटल लर्निंग को अहमियत दी जाती है और बच्चों को भारी स्कूल बैग से छुटकारा मिलता है। हम छात्रों को स्मार्ट क्लास के जरिए ही पढ़ाना चाहते हैं, ताकि वे कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीजें सीख सकें।
शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नॉलजी की भूमिका दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।यही नहीं, जब नए सिलेबस तैयार किए जाते हैं, तो इस बात का ख्याल रखा जाता है कि इन स्टूडेंट्स का सामना पूरी दुनिया से होना है। आज इन्हें तकनीक आधारित शिक्षा दी जाएगी, तो इसका फायदा भविष्य में मिल सकेगा।
पुराने समय की बात करें, तो शिक्षा सीमित लोगों तक ही पहुंच सकती थी। उस दौर में सुविधाएं भी सीमित ही थीं। बच्चे शिक्षक की क्लास और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए नोट्स पर ही निर्भर रहते थे लेकिन आज तस्वीर बदल गई है। इंटरनेट ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। आज एक क्लिक से किसी भी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाती है। यही नहीं, आज स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लाइब्रेरी मिलती है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, ई पोडियम, लैपटॉप और ग्राफिक्स टेबल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। तकनीक ने शिक्षा के स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि टू टीयर और थ्री टीयर वाले शहरों में भी इसकी मदद से छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है।
वर्तमान में मोबाइल और विडियो अधारित शिक्षा भी सर्व सुलभ हो गयी हैं। छात्रों के लिए ये मददगार साबित हो रहे हैं। डिजिटल डिवास के माध्यम से स्मार्ट क्लास को साकार किया जा सका है। स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। अध्यान के दौरान कोई परेशानी हो रही हो, तो घर बैठे-बैठे ही चीजों को समझा जा सकता है। किसी भी समस्या का हल एक क्लिक की दूरी रह गया है। खास बात यह भी है कि किसी भी टॉपिक को आप तब तक देख पाते हैं,जब तक कि चीजें आपको पूरी तरह से समझ में नहीं आ जाती है।