कैरियर 1

वर्चुअल सहायकों की बढ़ रही मांग
आज के इस दौर में घर से ही काम करने वाले लोगो की मांग में काफी इजाफा हुआ है। जिसे वर्चुअल असिस्टेंट कहा जाता है। यह लोग अपने घर से ही कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं।ये लोग नौ से पांच की डयूटी को छोड़कर व्यवसायिकों की मदद कर रहे हैं। ये लोग कभी ग्राहकों से नहीं मिलते। इंटरनेट की मदद से काम पूरा करते हैं और अपने कार्य का पैसा भी इसी माध्यम से लेते हैं। इस तरह मैन पावर बचता है और काम में आने वाली दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं। वर्चुअल असिस्टेंट बनकर काम और जीवन का संतुलन भी बना रहता है। आइए जानते हैं क्या होती है इनकी भूमिका।
जरूरी है जानकार होना
वैसे तो वर्चुअल सहायक किसी भी कंपनी या संगठन के लिए काम करते हैं लेकिन उनका उपयोग अक्सर छोटे कारोबारी करते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट कर्मचारी नहीं होते बल्कि वे खास परियोजना को पूरा करते तक कंपनी के साथ जुड़ते हैं। मजेदार बात है कि कंपनियों को ऍसे वर्चुअल असिस्टेंट को कर्मचारियों की तरह बीमा और अन्य लाभ भी नहीं देने पड़ते और उनका काम आसानी से पूरा हो जाता है। एक वर्चुअल सहायक दो से तीन घंटे काम करता है और अच्छा भुगतान प्राप्त करता सकता है। सहायक के काम के मुताबिक उसे भुगतान किया जाता है। वर्चुअल सहायक बनने के लिए किसी खास अनुभव की जरूरत नहीं है, बस काम में माहिर होना बहुत जरूरी है।
वर्चुअल असिस्टेंट की सफलता का मूलमंत्र है- उच्च स्तर की ग्राहक सेवा। आपको अपने ग्राहकों को यह अहसास करवाना चाहिए कि वे आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। कुछ लोगों के लिए यह काम काफी आकर्षक हो सकता है क्योंकि यहां व्यक्ति को काम करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता। यहां पर सारा काम इंटरनेट और कम्प्यूटर की मदद से पूरा किया जा सकता है।

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक बने
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की आवश्‍यकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी के आधार पर योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड पदों पर की जानी है तथा कुल 50 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। उम्‍मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्‍ट से भी होकर गुजरना होगा जिसमें दौड़, उठक-बैठक और पुशअप्‍स होंगे। फिजिकल टेस्‍ट की पूरी डिटेल्‍स नोटिफिकेशन में मौजूद है।
किसी भी वर्ग के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी तथा आधिकारिक वेबसाइट जॉइन इंडियन कोस्ट गार्ड डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 07 दिसंबर है।
योग्यता
सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी स्‍कूल से 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित कैटेगरी और स्‍पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले उम्‍मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की राहत भी है। आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी.

डाक विभाग में ढाई हजार पद निर्मित करें आवदेन
सरकारी नौकरी चाहने वाले के पास एक अच्छा अवसर आया है। भारतीय डाक विभाग में डाक सेवक के ढाई हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह आवेदन झारखंड, नॉर्थ ईस्टर्न और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी जीडीएस के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें।
झारखंड पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 1118
नॉर्थ ईस्टर्न पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 948
पंजाब पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या – 516
के लिए पदों की कुल संख्या – 2582
शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है
आयु सीमा
डाक विभाग में जीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
वेतन की जानकारी
कैसे करें आवेदन?
जीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट एपोस्टडॉट इन पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 तय है।

12वीं के बाद कर सकते हैं यह कोर्स
बीए
आर्ट्स के स्टूडेंट 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स का तीन साल का कोर्स कर सकते हैं। आप चाहें तो कई विषयों जैसे साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान आदि में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। वैसे तो यह ग्रेजुएशन कोर्स है, लेकिन इस कोर्स को करने का लाभ यह है कि इसके बाद आपके लिए सरकारी नौकरी के रास्ते खुलते हैं। वहीं आप निजी क्षेत्र के लिए भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। बी.ए करने के बाद अगर आप अपनी शैक्षणिक योग्यता में इजाफा करना चाहते हैं तो एम.ए किया जा सकता है।
बीबीए
बीबीए अर्थात बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टेशन तीन साल का कोर्स है, जिसे करने के बाद आप प्रबंधन की दुनिया में पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकते हैं। बीबीए कोर्स के दौरान छात्रों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट से लेकर बिजनेस कम्युनिकेशन व अकाउंटिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है। बीबीए करने के बाद छात्रों के लिए कारपोरेट हाउसेज और बिजनेस फर्म्स में जॉब के रास्ते खुलते हैं। 12वीं में आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए इसे एक अच्छा विकल्प माना जाता है।
बीएफए
बीएफए अर्थात बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स बीए की तरह ही तीन साल का कोर्स है। अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड जैसे पेंटिंग, स्कल्पटिंग, नृत्य या फोटोग्राफी में अपना भविष्य देख रहे हैं तो यह कोर्स करना आपके लिए अच्छा रहेगा। कई निजी व सरकारी संस्थान बीएफए का कोर्स करवाते हैं।
मास कम्युनिकेशन
यह एक जॉब ओरिएंटिड कोर्स है, जो काफी डिमांड में है। अगर आप मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप प्रिंट, इलेक्टानिक और ऑनलाइन मीडिया कहीं पर भी रास्ते बना सकते हैं। मास कम्युनिकेशन में आप डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। जहां डिग्री कोर्स तीन साल का होता है, वहीं डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स एक से दो साल तक का हो सकता है।
होटल मैनेजमेंट
यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के तुरंत बाद आप होटल या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। आप चाहें तो तीन साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं या फिर एक से दो साल के डिप्लोमा कोर्स करना भी एक अच्छा विचार है।
इवेंट मैनेजमेंट
यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें छात्रों के स्किल को निखारा जाता है और कोर्स के तुरंत बाद आप अपने करियर की राहें बना सकते हैं। अगर आप इवेंट मैनेजमेंट का डिग्री कोर्स करते हैं, तो यह लगभग तीन साल का होगा। वहीं आप चाहें तो इसमें डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके आगे कदम बढ़ा सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग
अगर आप क्रिएटिव हैं और फैशन की दुनिया में अपना भविष्य देखते हैं तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री प्रोग्राम करीबन चार साल का होता है और इस दौरान छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों की नॉलेज दी जाती है।
ग्राफिक डिजाइन
ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में आपको कई तरह के कोर्सेस मिलेंगे। आप अपनी इच्छानुसार उनमें से चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में आप एनिमेशन से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री लेते हैं तो इसकी अवधि तीन से चार साल की होगी। वहीं इस फील्ड एक से दो साल के डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं।
टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज
12वीं के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स एक बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन माना जाता है। यह टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद आप स्कूल में जॉब कर सकते हैं और बेहतरीन भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। टीचर ट्रेनिंग कोर्स में आप बीएड, बीपीएड यानी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बीएलएड अर्थात् बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन या डीएलएड मतलब डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कर सकते हैं। इसके अलावा नर्सरी स्तर का टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी मौजूद है। यह टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद आप छोटे बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।

बिहार में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पदों पर निकली भर्तियां
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के पास अच्छा अवसर है। बिहार सरकार की ओर से परिवहन विभाग के अंतर्गत इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (प्रवर्तन अवर निरीक्षक) के कुल 212 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे गये हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण इस प्रकार है
पदों की संख्या- 212 पदों
इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पद जिसमें जनरल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीट रिजर्व है।
शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातक किया हो वह इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 700 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/ उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
उम्र सीमा
महिलाओं के लिए आयु: न्यूनतम 21 और अधिकतम आयु 45 साल
पुरुष उम्मीदवार की आयु: न्यूनतम 21 और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए।
ये हैं जरूरी तारीखें
फीस भरने की आखिरीआवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 जनववरी 2020
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 35400 से 1,12, 400 रुपये तक दिये जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इसरो में निकली भर्तियां
अगर आप सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो आपके पास अवसर हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने तकनीशियन – बी लेवल-3 और ड्राफ्टमैन बी लेवल-3 के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इसरो में नौकरी करना चाहते हैं, वे इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक इसरो की आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण :
पद का नाम :
तकनीशियन – बी लेवल-3
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
फिट्टर
उपकरण मैकेनिक
पंप प्रचालक सह मैकेनिक
ड्राफ्टमैन – बी लेवल-3
मैकेनिकल
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
महत्वपू्र्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 29 नवंबर, 2019
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 नवंबर, 2019 तक ही मान्य रहेंगी। आवेदन करने के बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

सरकारी नौकरी के लिए यहां करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के पास अच्छा अवसर है। ​​स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स
इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज/ प्रिवेंटिव ऑफिसर/एग्जामिनर)
सब इंस्पेक्टर
ऑडिटर
टैक्स असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से डिग्री की होनी जरूरी है।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2019 है।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 नवंबर, 2019
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि-27 नवंबर, 2019
टियर-1 एग्जाम(सीबीई) की तिथि- 2 मार्च से 11 मार्च, 2020 तक
टियर-2 (सीबीई) एवं टियर-3 एग्जाम तिथि-22 जून से 25 जून, 2020 तक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट एसएससीडॉटएनआईसीडॉट इन पर जाकर आवेदन करें।

रेलवे में जूनियर इंजीनियरों के लिए करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं और इंजीनियर हैं तो आपके पास रेलवे में अवसर हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर और डिपो सामग्री अधीक्षक के कुल 298 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या- 298 पद
पदों के नाम
जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए, आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में राहत दी जाएगी।

सीआईएसएफ में भी मौका
साहसी युवाओं के पास सुरक्षा बलों में नौकरी के अच्छे अवसर हैं। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ओर से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 914 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें ।
पद विवरण
पदों की संख्या – 914 पद
पद का नाम- कांस्टेबल(ट्रेड्समैन) पद
कांस्टेबल / कुक —- 350
कांस्टेबल / मोची –13
नाई —- 109
वॉशर मैन —- 133
कारपेंटर — 14
स्वीपर —- 270
पेंटर —- 6
प्लम्बर — 4
माली — 4
इलेक्टिशियन- 3
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर, 2019 ये है भर्तियां
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्टे के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करें।
वेतन
35,400/- रुपये प्रति माह।

आईओसीएल में करें आवेदन
जूनियर ऑफिस असिसटेंट टेक्‍निकल अंटेडेंट, इंजीनियरिंग अंटेडेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने विभिन्न स्थानों में तमाम पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके अनुसार पाइपलाइन डिवीजन के लिए ने 22 नॉन एक्‍जीक्‍यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें जूनियर ऑफिस असिसटेंट टेक्‍निकल अंटेडेंट, इंजीनियरिंग अंटेडेंट और इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट के पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी। आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। अभ्‍यर्थी 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियिल नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर ऑफिस असिसटेंट के पदों के लिए किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए ये अंक आरक्षित है। इंजीनियरिंग असिसटेंट मैकेनिकल इस पोस्‍ट के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से आईटीआई आईटीआई में डिप्‍लोमा होना चाहिए। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 55 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं एससी,एसटी और पीडब्‍ल्‍यूडी उम्‍मीदवारों के लिए नयूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है।

हरियाणा स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन ने मांगे आवेदन
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन ने विभिन्‍न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत नर्स , क्लर्क , फार्मासिस्ट ), जूनियर सिस्टम इंजीनियर , लैब टेक्‍नीशियन और डेंटल हाइजिनिस्ट समेत अन्‍य पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
हरियाणा एसएससी इस भर्ती के तहत कुल 4322 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अच्‍छी तरह से नोटिफिकेशन पढ़ना होगा और फिर आवेदन करना होगा। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया 20 सितंबर से शुरू हो रही है और 9 अक्‍टूबर तक चलेगी। इसके अलावा उम्‍मीदवार 12 अक्‍टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं।
किस कैटेगिरी में कितने पद
पोस्ट डेंटल हाइजिनिस्ट- 29 पद
पोस्ट लेबोरेट्री टेक्नीशियन- 307 पद
लेबोरेट्री अटेंडेंट- 28 पद
फार्मासिस्ट- 92 पद
रेडियोग्राफर- 197 पद
बी. हेल्थ विजिटर- 08 पद
ऑफथैल्मिक असिस्टेंट- 66 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 100 पद
स्टाफ नर्स- 1584
वेटेरिनरी लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट- 546 पद
वूमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
सुपरवाइजर- 76 पद
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर जिस संबंधित पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे जुड़ी पूरी जानकारी अच्‍छी तरह से पढ़ना होगी। उसके बाद ही आवेदन करें।
एसओ के लिए अवसर
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई की ओर से स्‍पेशलिस्‍ट कैडर ऑफिसर, एसओ के कुल 477 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
बीई/ बीटेक करने वाले और संबंधित फील्‍ड में अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
25 सितंबर 2019 है।
आवेदन शुल्क
उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये आवेदन शुल्‍क 125 है।
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्‍ट मोड में होगा, जो 20 अक्‍टूबर को आयोजित की जाएगी।
वेतन
जूनियर मैनेजर पद के उम्‍मीदवारों को 42,020 का वेतन प्राप्‍त होगा। वहीं मैनेजर के उम्‍मीदवारों को वेतन क्रमश: 45,950 और 51,490 ग्रेड के अनुसार होगा,जबकि सीनियर मैनेजर का वेतन 59,170 होगा।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

नेवल डॉकयार्ड में अपरेंटिस की जगह
अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास अवसर है। नेवल डॉकयार्ड मुंबई की ओर से अपरेंटिस के कुल 300 पदों पर नोटिफकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या-300 पद
पद का नाम- अपरेंटिस
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों की न्यनतम शैक्षिक योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य डिग्री / डिप्लोमा से संबंधित जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2019
आयु सीमा
इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु नवल डॉकयार्ड, मुंबई के नियमानुसार निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार / स्कील टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 03 सितंबर, 2019 से 24 सितंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एएनएम के लिए निकली कई नौकरियां
अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि जेएसएससी की ओर से एएनएम के कुल 1985 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या -1985 पद
पद का नाम –
एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी)- 1698
एएनएम (बैकलॉग) -287
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 साल होनी जरूरी है।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 1200 / –
झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए- 300 / –
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 04 अक्टूबर 2019
शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2019
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट जेएसएससी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है।
इन क्षेत्रों में हैं अच्छे अवसर
निजी क्षेत्र में आजकल सेल्स, ब्रैंड मैनेजमेंट या मार्केट रिसर्च में काफी संभावनाएं हैं हालांकि इसके लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स (संवाद शैली) काफी बेहतर होनी चाहिए। मैनेजमेंट के क्षेत्र में ये विकल्प मौजूद हैं
ऑपरेशंस मैनेजमेंट
अगर आप विपरीत परिस्थितियों को आसानी से हैंडल कर लेते हैं और तकनीक में आपकी रुचि है, तो आप यह स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। यह क्वॉलिटी कंट्रोल और प्रॉडक्टिविटी इंप्रूवमेंट में अहम भूमिका निभाता है।
फाइनैंस
ये लोग बैक एंड पर काम करते हैं और इंवेस्टमेंट बैंकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, कॉरपोरेट फाइनेंस वगैरह की रीढ़ की हड्डी होते हैं।
सिस्टम मैनेजमेंट
यह स्पेशलाइजेशन आईटी से ताल्लुक रखता है और अच्छी टेक्निकल व बिजनेस समझ रखने वालों के लिए यह बेहतर रहता है। इसके बाद आपको सिस्टम कंसल्टेंसी, अकाउंट या प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट वगैरह में प्लेसमेंट मिल सकता है।
ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट
इसमें काम करने वाले लोगों पर पूरे ऑफिस के लोगों का मैनेजमेंट होता है। इसके लिए आपके पास अच्छा व्यक्तित्व, अच्छी तरह बात करने की क्षमता और रिश्ते बनाने की कला का होना बेहद जरूरी है।
स्पेशलाइज्ड एमबीए
कुछ इंस्टिट्यूस प्लेसमेंट्स को ध्यान में रखकर कोर्स ऑफर कर रहे हैं, जिनमें रूरल मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, टेलिकॉम मैनेजमेंट, इंश्योरेंस मैनेजमेंट, फॉरिन ट्रेड हैं।
इस तरह के हैं कोर्स में एमबीए में दो साल की डिग्री के अलावा, एक साल का फुल टाइम प्रोग्राम, पार्ट टाइम एमबीए, डिस्टेंस लर्निंग एमबीए जैसे विकल्प हैं हालांकि हर विषय की अपनी-अपनी खूबी और खामियां हैं।

सहायक प्रोफेसर के लिए नौकरी के अवसर
सरकारी नौकरी की राह देख रहे उच्च शिक्षित उम्मीदवारों के पास अच्छा अवसर है। उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्‍टेंट प्रोफेसर के 424 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
पद विवरण
पद का नाम- सहायक प्रोफेसर
पदों की संख्या -424 पद
शैक्षण‍िक योग्‍यता
उम्‍मीदवार ने क‍िसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित व‍िषय में एमडी/ एमएस क‍िया हो।
आवेदन की तारीख
आवेदन जमा करने की आख‍िरी तारीख: 26 स‍ितंबर 2019
उम्र सीमा
न्‍यूनतम 26 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते है। आरक्ष‍ित श्रेणी के अभ्‍यर्थ‍ियों को सरकारी न‍ियमों के तहत उम्र सीमा में राहत प्राप्‍त होगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन साक्षात्कार और स्‍क्र‍ीनिंग टेस्‍ट के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्‍क
जनरल– 105/- रुपये
एससी/एसटी/पूर्व सैनिक – 65/-रुपये
वेतनमान
वेतनमान- 36200-114800 रुपये रहेगा।

एचएसएससी पे 755 पदों के लिए निकाली भर्तियां
हरियाणा में अब बेरोजगार व कम पढ़े लिखे युवाओं के पास भी सरकारी नौकरी का अवसर है। यहां दसवीं पास युवा भी अब सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। एचएसएससी (एचएसएससी) ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।
असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंटेंट, ट्यूबवेल ऑपरेटर, और ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इस विज्ञापन में कुल 745 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की समय सीमा 10 सितंबर, 2019 तक रहेगी।
योग्यता
बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास है, तो अधिकतम बीई या बीटेक की डिग्री है। हालांकि, सभी डिग्री के साथ शर्त है कि वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त होनी चाहिए। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसमें अधिकतम 42 वर्ष व न्यूनतम 17 वर्ष है।
आवेदन शुल्क- श्रेणियों और पदों के अनुसार 25 से 150 रुपए।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी। चयन के लिए लिखित/साक्षात्कार परीक्षा में प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा।
कुल पद- 755
वेल्डर- 05
टर्नर- 07
मैसोन- 19
आर्टिफिसर- 10
फीटर- 11
अर्थ वर्क मिस्त्री- 06
इलेक्ट्रीशियन- 28
असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट)- 08
असिस्टेंट अकाउंटेंट- 07
असिस्टेंट प्रोग्रामर- 01
ट्यूबवेल ऑपरेटर- 20
ड्राफ्टमैन प्लानिंग- 01
प्लंबर- 02
ऑपरेटर- 284
असिस्टेंट रेवेन्यू क्लर्क- 50
जिलेदार- 23
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 19
अकाउंट्स क्लर्क- 22
सब डिवीजनल क्लर्क- 49
चार्जमैन मेकेनिकल- 38
ब्लैकस्मिथ- 02
सुपरवाइजर- 18
पाईप फिटर- 01
लीगल असिस्टेंट- 09
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 06
असिस्टेंट मैनेजर (यूटिलीटी)- 03असिस्टेंट मैनेजर (आईए)- 36
ट्रेसर- 02
असिस्टेंट- 28
सीनियर अकाउंट क्लर्क- 23
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (र्किटेक्ट विंग)- 02

ट्रेसर- 02
असिस्टेंट ड्रॉट्समैन- 14

डाक सेवक के लिए निकली भर्तियां
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके पास अच्छा अवसर है। भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के कुल 10,066 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे गये है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि भारतीय डाक द्वारा असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में भर्तियां की जाएगी।
पद विवरण
पदों की संख्या- 10,066 पद
पद का नाम- ग्रामीण डाक सेवक
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10वीं पास और स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2019 है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बने
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कुल 98 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या- 98 पद
पद का नाम- खाद्य सुरक्षा अधिकारी
शैक्षणिक योग्यता
उम्‍मीदवारों के पास फूड टेक्‍नोलॉली, डेयरी टेक्‍नोलॉजी और बॉयोटेक्‍नोलॉजी, बॉयोकेमिस्‍ट्री और माइक्रोबॉयोलाजी में पोस्‍टग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत ट्रेनिंग किया होना भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा की जानकारी के साथ राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2019 है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 4200 ग्रेड पे मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

नोएडा मेट्रो रेल में करें आवेंदन
अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास नोएडा मेट्रो रेल में अच्छे अवसर हैं।
ब्रोडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया की ओर से नोएडा मेट्रो रेल के लिए 199 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या -199 पद
पद का नाम-जूनियर इंजीनियर
ऑफिस असिस्टेंट
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट
स्टेशन कंट्रोरल/ट्रेन ऑप्रेटर
मेंटेनर & अकाउंट्स असिस्टैंट
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2019 है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 32 साल तक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन जॉइनिंग कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। ये जॉइनिंग नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लिए नोएडा/ग्रेटर नोएडा में होगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए फीस 675 रुपए है। एससी/एसटी/ के लिए फीस 500 रुपए है।
वेतनमान –
ऑफिस असिस्टेंट- 30,000 रुपए महीना होगी.
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑप्रेटर की सैलरी- 35,000 रुपए महीना
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट की सैलरी- 30,000 रुपए महीना
जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रल की सैलरी- 35,000 रुपए महीना
मेंटेनर की सेलरी-25000 रुपए महीना
अकाउंट असिस्टेंट की सैलरी- 30,000 रुपए महीना
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन भरें।

एसबीआई में स्पेशल कैडर ऑफिसर और डिप्टी जनरल मैनेजर की जरुरत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशल कैडर ऑफिसर और डिप्टी जनरल मैनेजर जैसे कई पदों पर आवेदन मांगे गये हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
पद का नाम -डिप्टी जनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग)- 1 पोस्ट
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (सेक्टर स्पेशलिस्ट)- 11 पोस्ट
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (स्ट्रक्चरिंग)- 4 पोस्ट
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट- 10 पोस्ट
क्रेडिट एनालिस्ट- 50 पोस्ट
डिप्टी जनरल मैनेजर (ऐसेट लिएबीलिटी मैनेजमेंट)- 1 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता
डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएट हो या फिर सीए , एमबीए (फाइनेंस) / पीजीडीएम (फाइनेंस) होना जरूरी है।
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट, सेक्टर स्पेशलिस्ट, स्ट्रक्चरिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बीई/बी टेक और एमबीए(फाइनेंस)/सीए/सीएफए क्रेडिट एनालिस्ट।
डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स एमबीए (फाइनेंस) होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2019 है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 35 से 45 के बीच होनी जरूरी है।
वेतन
डिप्‍टी जनरल मैनजर (असेट लैबिलिटी मैनेजमेंट): 41 लाख
डिप्‍टी जनरल मैनजर (कैपिटल प्‍लानिंग) : 41 लाख
एसएमई क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट (सेक्‍टर स्‍पेशलिस्‍ट) : 18 लाख
एसएमई क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट (स्‍ट्रक्‍चरिंग) : 18 लाख
एसएमई क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट : 18 लाख
क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट : 15 लाख से 18 लाख
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

12 वीं पास के लिए हरियाणा में नौकरी
हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जहां पहले आवेदन की तारीख 11 जुलाई थी वहीं इसे बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
4858 क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान कक्षा 12वीं और आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। उम्र में राहत के लिए नोटिफिकेशन देखें।
वेतन
चुने गए उम्मीदवारों का वेतन19900 रुपये होगा।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी: 100 रुपये, (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 50 रुपये)
रिजर्व कैटेगरी- 25 रुपये (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 13 रुपये)
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
जरूरी महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जुलाई 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 2 अगस्त 2019
परीक्षा की तारीख- 22 जुलाई से 18 अगस्त तक
कैसे करना होगा आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन
हरियाणा
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सामाजिक आर्थिक और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

आईसीडीएस में महिलाओं को अवसर
इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस (आईसीडीएस), बिहार सरकार ने लेडी सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो महिलाएं नौकरी करना चाहती है उनके लिए ये अच्छा मौका है।
लेडी सुपरवाइजर के 3034 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर केवल वही महिलाएं आवेदनर कर सकती है जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा तय की गई है. जिसमें न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 45 होनी चाहिए। वहीं आपको बता दें, आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं है।
जरूरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 जुलाई 2019 है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक महिलाएं इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस (आईसीडीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन एजुकेशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार में होगी और प्रति महीने सैलरी 12,000 रुपये दी जाएगी।

सरकारी नौकरी के लिए ईपीएफओ में अवसर
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ) में आवेदन करें। इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा अवसर है।
पदों का विवरण
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2189 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसे वर्गों के आधार में बांटा गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। वहीं उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीचे होनी चाहिए।
क्या होनी चाहिए आवेदन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ डिपार्टमेंटल/महिलाओं और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है। वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये हैं। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं।
ये है जरूरी तारीख
आवेदन भरने की आखिरी तारीख- 21 जुलाई 2019
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख- 30 और 1 सितंबर 2019
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।चुने गए उम्मीदवारों को 25500 रुपये वेतन मिलेगा।

दिल्ली सरकार ने रिसोर्स पर्सन के 45 पदों के लिए मांगे आवेदन
दिल्ली सरकार ने रिसोर्स पर्सन के 45 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार दिल्ली में नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है।
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड (विशेष शिक्षा) के साथ ग्रेजुएशन किया हो। इसी के साथ विशेष शिक्षा में डिप्लोमा या विशेष शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोफेशनल डिप्लोमा और कक्षा 12वीं पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवारों ने सीटेट क्लियर किया हो।
उम्र सीमा
पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है।
क्या है जरूरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 जुलाई 2019
क्या है चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का वेतन 33,000 से 40,000 तक होगा।
गेस्ट टीचर्स का बढ़ा कॉन्ट्रेक्ट
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 22000 गेस्ट टीचर्स के करियर पर आया संकट टल गया है। दिल्ली सरकार ने उनका तीन महीने (1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2019) का अनुबंध बढ़ा दिया है। गेस्ट टीचर्स लंबे समय से स्थायी करने की मांग कर रहे थे। वहीं ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य शोएब राणा का कहना है कि गेस्ट टीचर्स को भले ही कुछ समय के लिए राहत मिल गई है, लेकिन स्थाई टीचर्स के आते ही एक बार फिर हम सड़क पर आ जाएंगे।
राणा ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हमें ‘समान कार्य के लिए ‘समान वेतन’ और 60 साल की पॉलिसी दी जाए। आपको बता दें, प्रोमोशन, ट्रांसफर , नई रेगुलर टीचर्स की ज्वॉइनिंग , पीएफसीकी वजह से गेस्ट टीचर्स की नौकरी पर समय-समय संकट बना रहता है। ऐसे में उन्हें डर रहता है कि कहीं नौकरी हाथ से चली जाए।
लगभग 2011 से गेस्ट टीचर्स दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और स्कूलों की शिक्षा का स्तर सुधार रहे हैं। जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ वहीं बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।
ऐसे में गेस्ट टीचर्स अपनी जॉब सिक्योरिटी को लेकर बहुत लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अपना रोजगार बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। गेस्ट टीचर्स दिल्ली सरकार और एलजी से मांग कर रहे थे कि उन्हें रेगुलर टीचर्स की तरह 60 साल स्कूलों में शिक्षा देने की इजाजत मिले जिसे स्वीकार कर लिया गया है पर उन्हें अभी अपनी नौरी को लेकर असुरक्षा का अहसास बना हुआ है।
गेस्ट टीचर्स अभी अपनी जॉब सिक्योरिटी को लेकर चितिंत हैं। साथ ही वह चाहते हैं उन्हें सुविधाएं नियमित टीचर्स के जैसी सुविधाएं दी जाए।
वहीं दिल्ली सरकार ने वादा किया था गेस्ट टीचर को स्थायी किया जाएगा। वर्तमान में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 64,000 टीचर्स की पोस्ट हैं, जबकि अभी 58,000 टीचर्स ही काम कर रहे हैं. इनमें गेस्ट टीचर्स की संख्या 22,000 है।

असिस्टेंट, अनुवादक सहित 27 पदों पर भर्ती निकली
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छे अवसर निकले हैं। मझगावं डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने समेत 27 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत पसर्नल असिस्टेंट और जूनियर हिन्दी अनुवादक समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पसर्नल असिस्टेंट, कुल पद : 20 (अनारक्षित 11)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ और एमएस वर्ड की जानकारी होनी चाहिए।
उम्मीदवार को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ उम्मीदवार के पास दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर हिन्दी अनुवादक, कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से हिन्दी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और बैचलर डिग्री में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।
अथवा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और बैचलर डिग्री में हिन्दी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।
अथवा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें माध्यम अंग्रेजी या हिन्दी रहा हो।
अथवा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में हिन्दी माध्यम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और बैचलर डिग्री में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।
अथवा ट्रांसलेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी में ट्रांसलेशन का दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान ( उपरोक्त दो पद) :
17,000 रुपये से 63,360 रुपये
सिक्योरिटी सिपॉय, कुल पद : 27 (अनारक्षित 17)
योग्यता : एसएससी या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अथवा भारतीय सेना द्वारा आयोजित क्लास वन परीक्षा या भारतीय वायु सेना या भारतीय जल सेना की समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ सैन्य बलों में 15 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 13,200 रुपये से 49,910 रुपये
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद)
न्यूनतम 18 अधिकतम 33 वर्ष।
अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
आयु सीमा की गणना 01 मई 2019 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के जरिये किया जाएगा।
लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज की जांच की जाएगी।
लिखित परीक्षा में पास होने और दस्तावेज की जांच के बाद ट्रेड टेस्ट होगा।
अंतिम मेधा सूची लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के अंकों के आधार पर होगा।
इन दस्तावेजों की होगी जांच
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की रसीद।
जन्म प्रमाण पत्र,परीक्षा प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट पर लॉग-इन करें।
इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहां मांगी गई जानकारी भरते हुए सब्मिट पर क्लिक करें।
इसके बाद ईमेल से भेजे गए वैलिडेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये दोबारा लॉग-इन करके जॉब सेक्शन में नॉन-एग्जिक्यूटिव टैब पर क्लिक कर पात्रता की योग्यता देखें।
इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
संस्थान को किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं भेजना है।

एम्स पटना में स्टोरकीपर के लिए करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना ने 85 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत स्टोरकीपर-क्लर्क के पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 30 जुलाई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
स्टोरकीपर -क्लर्क, कुल पद : 85 (अनारक्षित : 45)
योग्यता :मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्टोर से जुड़े काम का एक साल का अनुभव होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से मटेरियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 19900-,63,200 रुपये
उम्र सीमा :
न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन वर्ष की राहत मिलेगी।
एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की राहत मिलेगी।
दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की राहत मिलेगी।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।
परीक्षा की तारीख के बारे में संस्थान की वेबसाइट पर भी जानकारी दी जाएगी।
परीक्षा के समय ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट और पहचान पत्र की मूल कांपी लेकर जाना है।
लिखित परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार के दस्तावेज की जांच की जाएगी।
सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 1000
एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए 200 रुपये
एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के बाद शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी स्थिति में शुल्क वापस नहीं होगा।
शुल्क का भुगतान डेबिट क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन करना है
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।
इसके बाद होम पेज के मध्य में स्थित ‘जॉब्स’ के आइकॉन पर क्लिक करें।
ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा जहां एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां सीरियल नंबर 210 के सामने रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ स्टोरकीपर कम क्लर्क के नाम से सूचना दी गई है।
इस कॉलम के सामने पीडीएफ का आइकॉन और अप्लाई का लिंक दिया गया है।
पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने से भर्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ कर अपनी योग्यता जांच लें।
इसके अप्लाई लिंक पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज खुल जाएगा।
अब नए पेज पर रजिस्टर हीयर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जहां दो चरणों में इसकी प्रक्रिया पूरी होगी।
पहले चरण में नाम और जन्म तिथि के साथ अन्य मांगी गई जानकारी भरनी है।
इसे भरने के बाद सब्मिट करने के बाद लॉग-इन आईडी और पासवर्ड उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
लॉग-इन पासवर्ड मिलने के बाद दोबारा लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
ऑनलाइन आवेदन में ही आवेदन शुल्क जमा करने का विकल्प है।
आवेदन शुल्क जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं होगा और उसे भरा हुआ नहीं माना जाएगा।
विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार का शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट अपने पास रख लें।
ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी भी तरह का दस्तावेजों नहीं भेजना है।
ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार रंगीन फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करवाकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन रद्द किया जा सता है।
दस्तावेज की जांच :
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट और लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र
डिप्लोमा / डिग्री का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र
पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ वोटर कार्ड या अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र।
आवास प्रमाण पत्र के रूप में पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ राशन कार्ड या अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त आवास प्रमाण पत्र।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2019

आईडीबीआई में मैनेजर बने
इंडस्ट्रीयल डवलमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है। जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है।
पदों का विवरण
भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में होने वाली चयन प्रक्रिया से 600 पदों पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। इन पदों में जनरल वर्ग के लिए 273, ओबीसी के लिए 162, ईडब्ल्यूएस के लिए 30, एससी के लिए 90, एसटी के लिए 45 पद आरक्षित है।
योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक किया होना आवश्यक है।
आयु सीमा
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल और न्यूनतम आयु 21 साल होनी आवश्यक है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
ये है जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 जुलाई 2019
आवेदन फीस भरने की तारीख- 3 जुलाई 2019
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- 21 जुलाई 2019
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाए
कैसे करें आवेदन
इच्छूक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 23700 से 42020 रुपये होगा।

12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए क्लर्क के पदों पर भर्ती
हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है! जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है।
पदों का विवरण
क्लर्क के 4858 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें जनरल- 2354, एससी-913, बीसीए- 709,बीसीबी- 511,ईडब्ल्यूएस-3171 के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान कक्षा 12वीं और अपनी ग्रेजुएशन की हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। उम्र में राहत के लिए नोटिफिकेशन देखें।
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 19900 रुपये होगा।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी: 100 रुपये, (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 50 रुपये)
रिजर्व कैटेगरी- 25 रुपये. (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 13 रुपये)
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
जरूरी महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 24 जुन 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 जुलाई 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 11 जुलाई 2019
परीक्षा की तारीख- 22 जुलाई से 18 अगस्त तक
कैसे करना होगा आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन
हरियाणा
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सोशियो इकोनॉमिक्स क्राइटेरिया और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
27 जून ईएमएस फीचर

आईबीपीएस ने ग्रामीण बैंकों में 12 हजार पदों के लिए निकलीं भर्तियां
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने हाल ही में आरआरबी नोटिफिकेशन 2019 जारी किया है। आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2019 के तहत रिजनल ग्रामीण बैंकों में 12 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है। आईबीपीएस ने इसके जरिए ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1 असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर स्केल 2 मैनेजर और ऑफिसर स्केल 3 सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो अभ्यर्थी इन पदों के आवेदन के इच्छुक हैं वे मंगलवार 18 जून 2019 से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी और 4 जुलाई 2019 तक चलेगी।
आईबीपीएस आरआरबी 2019 के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 12 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 7,373 पद ऑफिस असिस्टेंट के हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल 1 के 4,856; ऑफिसर स्केल 2 के 1,746 और ऑफिसर स्केल 3 के 207 पदों पर वैकेंसी है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 की आईबीपीएस आरआरबी 2019 प्री परीक्षा इस साल अगस्त महीने में आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल 2 और 3 की आईबीपीएस आरआरबी 2019 प्री परीक्षा 22 सितंबर 2019 को आयोजित होगी। प्री परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इसके बाद आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2019 में बैठना होगा। आईबीपीएस आरआरबी 2019 मुख्य परीक्षा एग्जाम सितंबर महीने के अंत तक आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा हालांकि ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा।
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता-
आयु सीमा-
ऑफिसर स्केल 3 सीनियर मैनेजर के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2 मैनेजर के पदों पर आवेदन करते समय अभ्यर्थी की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी जरूरी है।
ऑफिसर स्केल 1 असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करते समय अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवदेन करते वक्त आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी अनिवार्य है।
हालांकि एससी और एसटी वर्ग के आवेदनकर्ताओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की राहत दी गई है। इसी तरह ओबीसी को 3 साल और दिव्यांगों को 10 साल की राहत दी गई है। इसके अलावा कुछ विशिष्ट वर्ग के आवेदनकर्ताओं को भी अधिकतम आयु सीमा में राहत मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव-
ऑफिस असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं के पास किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही आवेदनकर्ता को स्थानीय भाषा और कंप्यूटर में दक्ष होना भी जरूरी है। इस पद के लिए अनुभव की जरूरत नहीं है।
ऑफिसर स्केल 2 या जनरल बैंकिंग ऑफिसर या मैनेजर के पद पर चार्टेर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, कानून अधिकारी, ट्रेजरी मैनेजर, मार्केंटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव भी होना जरूरी है।
ऑफिसर स्केल 3 या सीनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है। साथ ही आवेदनकर्ता के पास बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्थान में कम से कम 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आईबीपीएस आरआरबी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं को 600 रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।

यहां पर हैं सरकारी नौकरियां
अगर आप सरकारी नौकरी की राह देश रहें तो तो तैयार रहें कई अवसर आने वाले हैं। राजस्थान पुलिस में जल्द ही 9306 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। इनमें 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी।
एयर इंडिया लिमिटेड ने को-पायलट के कुल 132 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को पांच वर्ष के अनुबंध पर नियुक्तियां की जाएंगी। कंपनी इन पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इंटरव्यू का आयोजन 03 जुलाई 2019 को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में पहुंच सकते हैं।
महारत्न कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 142 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) नियुक्त किए जाएंगे। ये पद एक वर्षीय ट्रेनिंग के आधार पर भरे जाएंगे। ट्रेनिंग अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल महिला एवं पुरुष – जनरल ड्यूटी और सब-इंस्पेक्टर पुरुष के पदों पर कुल 6400 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें 6000 कांस्टेबल के पद एवं 400 सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं।
बार्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर कुल 778 रिक्तियां घोषित की हैं। इसके तहत ड्राइवर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिशियन, व्हीकल मेकेनिक और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

मिश्र धातु निगम लिमिटेड में 12वीं पास के लिए अवसर
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने चार्जर ऑपरेटर समेत कुल 22 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी इस प्रकार है।
चार्जर ऑपरेटर, पद : 03
योग्यता : सातवीं की परीक्षा पास होना चाहिए और संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 18,000 रुपये।
क्रेन ऑपरेटर, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 20,000 रुपये।
जेओटी-टर्नर, पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास हो और टर्नर ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 20,000 रुपये।
फोर्ज प्रेस ऑपरेटर, पद : 03
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही आईटीआई अथवा इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतन : 21,900 रुपये।
सूचना : आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकलन 12 जून 2019 के आधार पर किया जाएगा।
अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के प्रयोग से किया जा सकता है।
एससी, एसटी, दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना है।
आवेदन प्रक्रिया :
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर मौजूद ‘करियर्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर शीर्षक दिया गया है।
इस शीर्षक के आगे स्टेटस सेक्शन में दिखाई दे रहे एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दिए क्लिक हियर टू ई-रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
‘अप्लाई मिधानी पोस्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिशा-निर्देशानुसार भर लें। ऐसा करने से लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इनकी मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे सावधानीपूर्वक पढ़कर पूरा भरें। साथ ही आवेदन के दौरान मौजूद लिंक से सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 13 जुलाई 2019
20 जून ईएमएस फीचर

एसबीआई में निकले अवसर
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा अवसर है। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने हेड, रिलेशनशिप मैनेजर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसकी जानकारी इस प्रकार है।
पदों का विवरण
एसबीआई ने हेड, रिलेशनशिप मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। पदों की संख्या 579 है।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एमबीए/पीजीडीएम, ग्रेजुएशन , पोस्ट- ग्रेजुएशन की हो।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी/एसटी/वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
जरूरी तारीख
आवेदन उम्मीदवार 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति देश भर में कहीं भी हो सकती है।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
वेतन
अलग- अलग पदों के अनुसार पे-स्केल तय किया गया है। उम्मीदवारों का अधिकतम पे-स्केल सालाना 99.62 तय किया गया है। नीचे भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन दिया गया है।

डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करें दसवीं पास
दिल्ली पोस्टल सर्किल ने डाक सेवक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं पास की है वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
174 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई है जिसमें अनारक्षित वर्ग, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए पद आरक्षित किए हैं।
योग्यता
इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 06.06.2019 के आधार पर तय की जाएगी बता दें, चुने गए उम्मीदवारों का वेतन 10,000 होगा।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।
जरूरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 जुलाई 2019 रहेगी।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

8वीं पास के लिए अवसर
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंस्लटेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने स्किल एंड अन स्किल (कुशल और अकुशल) कामगारों के पदों पर भर्ती निकाली है।
पदों का विवरण
स्किल एंड अन स्किल मेनपावर के 1100 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें स्किल के 400 पद और अन स्किल मैनपॉवर के 700 पद खाली है।
योग्यता
स्किल मैनपॉवर: एनसीवीटी या एससीवीटी या इंजीनियरिंग में उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अन स्किल मैनपॉवर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास की हो. इसी के साथ इलेक्ट्रिकल में 1 साल का अनुभव हो।
उम्र सीमा
स्किल मैनपॉवर: अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होनी चाहिए।
अन स्किल मैनपॉवर: अधिकतम उम्र सीमा 55 साल होनी चाहिए।
वेतन
स्किल मैनपॉवर: 9381 होगा पे- स्केल
अन स्किल मैनपॉवर: 7613 होगा पे- स्केल
एप्लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 500 रुपये है और एसटी/एससी और दिव्यांगों के लिए आवेदन की फीस 250 रुपये है।
आखिरी तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून है।
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए पते पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पता- महाप्रबंधक (एफ एंड ए), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, बीईसीआईएल भवन, सी -56 / ए -17, सेक्टर -62, नोएडा- 201307 उत्तर प्रदेश
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी।

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में युवाओं के पास अवसर हैं। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए जरुरी जानकारी इस प्रकार है।
पदों का विवरण
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 19 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
योग्यता
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने लिए विभिन्न- विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए, एमसीए, एससी, बीई./ बीटेक./एमई./एमटेक की डिग्री ली हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या है जरूरी तारीख
उम्मीदवार 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट एसबीआई डॉट कॉम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं भी हो सकती है।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

कर्नाटक हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए अवसर
कर्नाटक हाई कोर्ट में 10वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए नौकरी का अवसर है। कर्नाटक हाई कोर्ट के रिक्रूटमेंट विभाग ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 95 पदों पर अभ्यर्थ‍ियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून है।
पदों का विवरण इस प्रकार है।
ग्रुप डी – 95 रिक्त पद
वेतन
चयनित अभ्यर्थ‍ियों का वेतन 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए प्रतिमाह तक रहेगा।
योग्यता
ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थ‍ियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अध‍िकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने हैं।
एससी/एसटी और अन्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने हैं।
मोड ऑफ पेमेंट
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा। अभ्यर्थी एसबीआई ऑनलाइन या चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थ‍ियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तारीख
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 3 जून
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 6 जून

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर
12 पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी का अवसर है। ई कोर्ट में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसमें कुल 78 जूनियर क्लर्क सह कॉपी, जूनियर टाइपिस्ट, आशुलिपिक और वेतनभोगी अमीन के पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन-
पात्र उम्मीदवार 15 जून या उससे पहले जिला न्यायाधीश, कटक, पिन- 753002 के कार्यालय को भेजे गए सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित समय के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान: कटक (उड़ीसा)
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क –
जनरल, ओबीसी के लिए – 100 / –
एससी, एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें शुल्क का भुगतान-
उम्मीदवार चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2019

सीबीटी परीक्षा 22 मई को होगी
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इं‍जीनियर (जेई) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सीबीटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी जेई की परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी।
नोटिस के मुताबिक आरआरबी जूनियर इंजीनियर (आरआरबी जेई), जेई आईटी (जेई आईटी), डिपोट मटिरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 18 मई से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ई-कॉल लेटर में अभ्यर्थ‍ियों के परीक्षा का शहर, परीक्षा केंद्र, समय आदि जानकारी मौजूद होगी। सीबीटी की परीक्षा में बैठने से पहले 12 मई को अभ्यर्थी ऑनलाइन मॉक टेस्ट में भाग ले सकते हैं। मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं।
आरआरबी जेई परीक्षा पैटर्न:
परीकक्षा का समय 90 मिनट का होगा।
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
नेगेटिव मार्किंग (हर गलत जवाब पर 1/3 अंक काट दिए जाएंगे)।
ये जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएं:
ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड।
पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
ई-कॉल लेटर का प्रिंटआउट।
चयन प्रक्रिया:
पहला चरण – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
दूसरा चरण – सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन।
अभ्यर्थ‍ियों का चयन दोनों चरणों में मेरिट के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के पहले चरण में आयोजित सीबीटी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में बैठ सकते हैं।
आरआरबी जेई भर्ती की डिटेल:
जूनियर इंजीनियर – 12844
जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 29
डिपो मटिरियल सुपरिटेंडेंट – 227
केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट – 387
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 13,847 पदों पर अभ्यर्थ‍ियों की बहाली की जाएगी।

12वीं पास के लिए अवसर
जो उम्मीदवार देश की सेवा करने के इच्छुक हैं उनके लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी।
पदों का विवरण
हेड कांस्टेबल के 1072 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 300 पद और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 772 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
वेतन
हेड कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 25500 से 81100 रुपये होगा।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेडियो और टेलीविजन में आईटीआई की होनी चाहिए और पीसीएम में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 12 जून 2019 के आधार पर तय की जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस की भुगतान करना होगा। वहीं एससी-एसटी, महिला और पूर्व सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन के लिए फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान एसबीआई ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ये है जरूरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया शुरू- 14 मई 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 जून है।
लिखित परीक्षा की तारीख- 28 जुलाई 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरे देश में कहीं भी हो सकती है।

आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर के लिए करें आवेदन
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से 780 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आज से सात दिन बाद 20 मई 2019 तक इन पदों पर आवेद‍न कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 1 मई थी जिसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है। आवेदक 20 मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन सा के जरिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थ‍ियों की पोस्टिंग देश के किसी भी लोकेशन में दी जाएगी।
पदों का विवरण
1 मेडिकल ऑफिसर – 556 पद
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान – 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा – 30 वर्ष से अधिक नहीं.
आवेदन शुल्क – जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। आवेदक आईटीबीपी की वेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
स्पेशल मेडिकल ऑफिसर – 210 पद
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, एमएस/एमडी या फिर पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान – 67,700 रुपए से लेकर 2,08,700 रुपए प्रतिमाह।
अनुभव – एक से तीन साल का अनुभव।
आयु सीमा – 40 वर्ष से अधिक नहीं।
आवेदन शुल्क – जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। आवेदक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – 04 पद
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, एमएस/एमडी या फिर पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान – 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए प्रतिमाह।
अनुभव – तीन से पांच साल का अनुभव
आयु सीमा – 50 वर्ष से अधिक नहीं।
आवेदन शुल्क – जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। आवेदक आईटीबीपी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए यूएचएसआर में करें आवेदन
यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (यूएचएसआर) ने “ग्रुप सी” के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए ये अच्छा अवसर है। आवेदन के लिए जरुरी जानकारी इस प्रकार है।
पदों का विवरण
ग्रुप सी के पद के लिए कुल 976 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में स्टेनो, क्लर्क, स्टाफ नर्स, लेबोरेटरी टेक्निशियन, स्टोर कीपर, लेबोरेटरी अटेंडेट और ऑपरेटिंग थियेटर पद शामिल हैं।
स्टाफ नर्स – 595 पद
क्लर्क – 54 पद
स्टेनो टाइपिस्ट – 30 पद
स्टेनो कीपर – 25 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन – 113 पद
लेबोरेटरी अटेंडेट – 123 पद
ऑपरेटिंग थियेटर टेक्निशियन – 36 पद
आवेदन की आखिरी तारीख
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 15 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
1 क्लर्क, स्टेनो कीपर – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो।
2 लेबोरेटरी टेक्निशियन – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन में बीएससी की हो।
3 लेबोरेटरी अटेंडेट- उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं पास की हो।
4 ऑपरेटिंग थियेटर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑपरेटिंग थियेटर टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री होनी जरुरी है।
5 स्टाफ नर्स- मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष, जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में आईएनसी द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार को ए-ग्रेड नर्स और मिडवाइफ के तौर पर हरियाणा नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 15 मई 2019

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्लर्क के लिए करें आवेदन
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई है।
पदों का विवरण
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने क्लर्क के 198 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 66 पदों पर वैकेंसी है।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन की है वह इन क्लर्क के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इसी के साथ उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा में संस्कृत/ हिन्दी विषय की पढ़ाई की हो।
हिन्दी विषय के साथ बारहवीं/ बीए/ एमए पास की हो।
उम्मीदवार की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार राहत दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट/ कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट/ एप्टीट्यूड टेस्ट/ के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये है।
सामान्य वर्ग की महिलाओं (हरियाणा राज्य की) के लिए 600 रुपये.
हरियाणा के एससी/ बीसी-ए/ बीसी-बी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन करने की तारीख – 15 मई 2019
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेतन
चुने गए उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपये वेतनमान मिलेगा।

सेना पुलिस में ऑनलाइन आवेदन करें महिलाएं
सेना ने पहली बार महिलाओं को सैन्य पुलिस में भर्ती करने के लिए अवसर दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब सेना में सैन्य पुलिस में सैनिकों के रूप में महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस पद के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। महिलाएं 8 जून तक आवेदन कर सकती है।
आवेदन इस प्रकार करें।
सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब ऑफिसर सेलेक्शन पर क्लिक करें।
अब ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी जानकारियां पढ़ें जिसके बाद अपने सर्टिफिकेट अपलोड कर लें।
आवेदन की अंतिम तारीख
उम्मीदवार 8 जून 2019 तक सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है।
कितने पदों के लिए भर्ती
सेना में महिलाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
जो महिलाएं इन पदों पर आवेदन करना चाहती है उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और एसएससी समकक्ष डिग्री हो। साथ ही प्रत्येक विषय में 45 फीसदी अंकों के साथ कुल 33 फीसदी अंकों का होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

एचएएल ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए निकाली भर्तियां
सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ‘ट्रेड अप्रेंटिस’ के पदों पर भर्ती निकाली है। तकनीकी क्षेत्र के युवाओं के पास इसमें नौकरी पाने का अच्छा अवसर है।
पदों की संख्या
‘ट्रेड अप्रेंटिस’ के 561 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है।
योग्यता
उम्मीदवार के ने किसी भी संस्थान से 10वीं परीक्षा पास की हो। साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पदों पर भर्ती के लिए कोई आवेदन फीस नहीं मांगी है।
अंतिम तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई 2019 है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन
महाराष्ट्र (नासिक)
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पर वेबसाइट एचएएल इंडिया डॉट कॉम डॉट इन पर जाएं।

भेल में ट्रेनी पदों पर करें आवेदन
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर), एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 6 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियर ट्रेनी, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर), एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में कुल 145 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार 6 मई 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
पद का विवरण
भर्ती में इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए 100, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर) पदों के लिए 20, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) पदों के लिए 25 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा हालांकि अभी चयनित होने वाले उम्मीदवारों के वेतन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और उनके कार्य के आधार पर उनका वेतन तय होगा।
योग्यता
भर्ती में इंजीनियर ट्रेनी के लिए इंजीनियरिंग, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर) के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एचआर में डिप्लोमा आदि किया होना आवश्यक है। वहीं एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के लिए आवेदन करने के लिए अकाउंट्स या फाइनेंस में पढ़ाई की होनी आवश्यक है।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 मई 2019
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 8 मई 2019
परीक्षा की तारीख- 25 और 26 मई 2019
सेलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी यानी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से किया जाएगा।

सरकारी नौकरी के लिए यहां करें आवेदन
अगर आप लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है।
पदों का विवरण
टेक्नीशियन (लाइन) के कुल 4,102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
क्या है योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही आईटीआई या डिप्लोमा किया हो।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
अंतिम तारीख
पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2019 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकमतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
क्या होगी आवेदन फीस
टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस भरनी होगी, वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस देनी होगी।
कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों को 27200 से 86100 रुपये वितन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
‘अपलाये नाउ ‘ पर क्लिक करें, जिसके बाद ‘ टेक्नीशियन ‘ पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारियां भरें।
रजिस्ट्रर आइडी लॉग-इन करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
अब ऑनलाइन फीस भरें।
प्रिंटआउट जरुर निकालें।

12वीं पास के लिए नौकरियां
अगर आप 12 वीं पास हैं , और सरकारी नौकरी के साथ ही देशसेवा करना चाहते हैं तो आपके पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अवसर हैं। बीएसएफ ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से साहसिक युवाओं का हेड कांस्टेबल के पदों पर चयन होगा। बीएसएफ हेड कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है हालांकि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और उम्मीदवार 14 मई से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती में हेड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसके माध्यम से कुल 1072 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 25500 से 81100 रुपये होगा। इन पदों में हेड कांस्टबल रेडियो ऑपरेटर के लिए 300 और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के लिए 772 पद आरक्षित है।
योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को रेडियो और टेलीविजन में आईटीआई की होनी चाहिए और पीसीएम में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 12 जून 2019 के आधार पर तय की जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस की भुगतान करना होगा। वहीं एससी-एसटी, महिला और पूर्व सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन के लिए फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान एसबीआई ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 जून है।
चयन प्रक्रिया में परीक्षा की तारीख- 28 जुलाई 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

सरकारी नौकरियां के लिए यहां आवेदन करें
सरकारी नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अभी कई विभाग, संस्थानों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जहां उम्मीदवार आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह पता होना जरूरी है कि आखिर कहां-कहां वैकेंसी निकली है। जिससे आप अपनी योग्यता और कार्य के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जानते हैं कि अभी कहां- कहां भर्ती निकली है और उनके लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
पद का नाम: प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, अपर प्रोफेसर
पदों की संख्या: 115
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 01.06.2019
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
पद का नाम : प्रबंधक और लेखा अधिकारी
पदों की संख्या: 73
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 27.05.2019
संघ लोक सेवा आयोग
पद का नाम: जल-भू विज्ञानी
पदों की संख्या: 50
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 02.05.2019
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
पद का नाम: कई पद
पदों की संख्या: 8
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 02.05.2019
एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड
पद का नाम : सहायक प्रबंधक, इंजीनियर और अन्य अधिकारी
पदों की संख्या: 3
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 29.04.2019
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
पद का नाम : मेडिकल ऑफिसर
पदों की संख्या: 496
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 01.05.2019
जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
पद का नाम : प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एलडीसी
पदों की संख्या: 70
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 01.05.2019
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मंगलागिरी
पद का नाम : कई पद
पदों की संख्या : 33
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 15.05.2019
INHC Recruitment: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
पद का नाम : उप महाप्रबंधक एवं प्रबंधकों
पदों की संख्या: 141
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 08.05.2019

10वीं पास के लिए हरियाणा में अवसर
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन में आवेदन करें। इसमें 10वीं पास के उम्मीदवारों को मौका मिल रहा है।
इसमें ‘ग्रुप ‘डी’ के पदों पर काम करने का अवसर है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों का विवरण
हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने ग्रुप डी के 249 पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 16900 से 53500 रुपये पे-स्केल होगा। भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी आप वहां से ले सकते हैं।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो वह इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। उम्र में राहत के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस: 100 रुपये है। व हरियाणा के निवासी: 50 रुपये, एससी/ओबीसी वर्ग की महिला के लिए 50 रुपये और पुरुष के लिए 25 रुपये है। वहीं एक्स- सर्विसमैन कोई फीस नहीं है।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 होगी।
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2019 होगी।
कैसे करना होगा आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन: हरियाणा
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यूजीसी में नौकरी के लिए करें आवेदन
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए डिप्टी सेक्रेटरी और एजुकेशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। सभी उम्मीदवार यूजीसी वेबसाइट पर 5 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट का लिंक यूजीसी डॉट एसी डॉट इन है।
क्या है पदों की संख्या
6
योग्यता
एजुकेशन ऑफिसर: आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 55 फीसदी के साथ मास्टर डिग्री की आवश्यकता है। साथ ही, आवेदक के पास पांच साल का शिक्षण या शोध या शैक्षिक प्रशासन का अनुभव होना चाहिए।
डिप्टी सेक्रेटरी: आवेदक के पास कम से कम सात साल के शिक्षण या शैक्षिक या प्रशासनिक अनुभव के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
एजुकेशन ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 12 अप्रैल 2019 तक 45 साल होनी चाहिए। वहीं डिप्टी सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
पे- स्केल
एजुकेशन ऑफिसर: 67, 700 से 2, 08,700 रुपये ।
डिप्टी सेक्रेटरी: 78, 800 से 2, 09,200 रुपये ।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एम्स पटना को है सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की जरुरत
ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), पटना ने यूरोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट के चार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 3 अप्रैल, 2019 को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
योग्यता
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एमएस या समकक्ष (यूरोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत दी गई है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
इच्छुके उम्मीदवारों को यूरोलॉजी विभाग, कॉलेज भवन में मूल दस्तावेजों, संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और एम्स में एक पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी। उसकी के बाद साक्षात्कार तय होगा।

आईटीबीपी ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए 496 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जो इन पदों के योग्य हैं। इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और जल्द ही उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले यहां आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एक मई 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों में 4 सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर , 175 स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, 317 मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) शामिल है हालांकि अभी पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। वहीं हर पद के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा में हिस्सा भी लेना होगा।
इन पदों में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम 50 साल तक के उम्मीदवार और मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर फाइनल चयन के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

10 वीं पास सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने ‘ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए आवेदन करें। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 है।
पदों का विवरण
ग्रुप डी के कुल 249 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। बता दें, भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी आप वहां से ले सकते हैं।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। उम्र में राहत के लिए नोटिफिकेशन देखें।
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 16900 से 53500 रुपये होगा।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी
महिला/पुरुष: 100 रुपये।
हरियाणा के निवासी: 50 रुपये।
एससी/ओबीसी वर्ग
महिला: 50 रुपये
पुरुष: 25 रुपये
एक्स- सर्विसमैन: कोई फीस नहीं है।
जरूरी महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख 22 मार्च 2019 से शुरू होगी।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 होगी।
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2019 होगी।
कैसे करना होगा आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जॉब लोकेशन: हरियाणा
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

सहायक प्रोफेसर के लिए अवसर
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह एक सीधी नियुक्ति परीक्षा है। इसके लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार में मिले कुल अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इस प्रक्रिया के जरिए कॉलेजों में कुल 262 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक साइट से 5 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 8 मार्च से फॉर्म भरने का लिंक शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल है। फॉर्म की हार्डकॉपी जमा कराने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है। शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के लिए अंकों का निर्धारण ऐसे होगा।
उम्र सीमा: 1 अगस्त 2018 को आवेदन करने वाले की उम्र 30 से 45 साल होनी चाहिए।
एससी, एसटी के आवेदकों को 5 साल, बैकवर्ड कास्ट अभ्यर्थियों को 2 साल और महिलाओं को 3 साल की राहत मिलेगी।
फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपये के साथ ही बैंक चार्ज और एस/एससी उम्मीदवारों को 150 रुपये के साथ ही बैंक चार्ज भी देना होगा।

इग्नू से एमफिल-पीएचडी के लिए करें आवेदन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) नई दिल्ली ने एमफिल और पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स जुलाई 2019 से शुरू होंगे। इन कोर्सेज में आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2019 है।
पीएचडी 18 विषयों में और एमफिल चार विषयों मे होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे। जिसकी आखिरी तारीख 25 है। आवेदन फीस 1000 रुपये देनी होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 3 मई को घोषित किया जाएगा।
एम.फिल में शामिल है ये विषय
1- रसायन विज्ञान
2- वाणिज्य
3- पत्रकारिता और जनसंचार
पीएचडी में शामिल है ये विषय
1- जैव-रसायन विज्ञान
2- रसायन विज्ञान
3- वाणिज्य
4- अंग्रेजी
5- शिक्षा
6- पर्यावरण विज्ञान
7 -ललित कला
8- लिंग और विकास अध्ययन
9- भूगर्भशास्त्र
10- Hindi
11- पत्रकारिता और जनसंचार
12- प्रबंधन
13- संगीत
14- ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य
15- सांख्यिकी, अनुवाद अध्ययन
16- महिला अध्ययन
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रजिस्टर ऑनलाइन के नीचे इंट्रेंस इएक्सएम लिंक पर जायं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर पीएचडी/ एमफिल’ लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर यूअरसेल्फ पर क्लिक करें।
अब डिक्लेरेशन पर क्लिक करें जिसके बाद आई एग्री एंड प्रोसीड पर क्लक करें।
फॉर्म भरना शुरू करें।
फीस का भुगतान करें।

भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए अवसर
भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार ट्रेड्समैन मेट के 554 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है।
पदों का विवरण इस प्रकार है :
भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के 554 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
कमांड वाइज भर्ती विवरण :
मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम (एचक्‍यूईएनसी) – 46 पद
मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई (एचक्‍यूडब्‍लयूएनसी) – 502 पद
मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि (एचक्‍यूएसएनसी) – 06 पद
योग्यता :
उम्मदीवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) से सर्टिफिकेट हासिल किया हो।
उम्र सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष के लिए आयु में राहत दी गई है।
आवेदन फीस :
जनरल और ओबीसी उम्मदीवारों के लिए 205 रुपये फीस औ रएससी/ एसटी/ विकलांग/ एक्स सैनिक और महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।
वेतन
चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति 18000 से 56900 रुपये होगी।
जरूरी तारीख :
आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अभी परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे करें आवेदन :
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षकों के लिए अवसर , 10 हजार नौकरियां निकलीं
शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास अच्छा अवसर है। महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है। राज्य सरकार इस भर्ती के माध्यम से प्राइमेरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक शिक्षकों का चयन करेगी। इस भर्ती के माध्यम से 10 हजार से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप भी इन पदों के योग्य हैं तो इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ने वेब पोर्टल पवित्र के जरिए इस भर्ती की जानकारी दी है और अपना नोटिफिकेशन जारी किया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से प्राइमेरी, सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी सेक्शन के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा हालांकि अभी विस्तृत विज्ञापन जारी नहीं किया गया है।
उम्मीदवार 11 मार्च के बाद लॉगिन कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विकल्पों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसमें योग्य उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
5152 शिक्षकों का चयन जिला परिषद, 563 शिक्षकों का चयन निगम कॉर्पोरेशन, 261 शिक्षकों का चयन निगम काउंसिल, 261 शिक्षकों का चयन प्राइवेट प्राइमेरी और 3764 शिक्षकों का चयन सेकेंडरी स्कूल के लिए किया जा सकता है।
जूनियर क्लर्क पदों पर निकली भर्ती
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के पास अवसर है। राजस्थान सरकार ने कनिष्ठ लिपिक की सीधी भर्ती में बचे हुए 10,000 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी कर उसे पूरा करने का फैसला किया है।
सरकार के इस फैसले के बाद पंचायतीराज विभाग के माध्यम से 10,029 खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं को एक और और मौका मिलेगा। साथ ही 6 साल से भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म होगा।

आईबी में ग्रेजुएट, इंजीनियर, 12वीं पास के लिए अवसर
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए 318 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए 318 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने के लिए विभिन्न पदों पर विभिन्न कौशल, अनुभव और शिक्षा योग्यता की आवश्यकता होती है।भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए पदों में सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एसीआईओ ), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर और कई अन्य पद शामिल हैं।
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें।
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज 17 अप्रैल से पहले इस पते पर भेज दें।
पता:- ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर/ जी इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली -21.
योग्यता
अलग- उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री ली हो। वहीं किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, फिजिक्स में मास्टर डिग्री, स्टैटिक्स, अकाउंट में मास्टर डिग्री, वहीं 12वीं पास के लिए भी अवसर हैं।
इसके लिए आईबी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

डीआरडीओ में निकली भर्ती
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ”ट्रेड अप्रेंटिस’ के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन- इंटरव्यू का आयोजन किया है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें साक्षात्कार की तारीख 14 मार्च है।
पदों की संख्या
30 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें वेल्डर , लाइब्रेरी असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल किया हो।
उम्र सीमा
डीआरडीओ के नियम के अनुसार उम्र सीमा तय की जाएगी।
आवेदन फीस
उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। (अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाएं)
जॉब लोकेशन
कोच्चि (केरला)
इच्छुक उम्मीदवार अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए पते पर जाएं.
पता:- ड्रोमी एनपीओएल कोच्ची

रेलवे में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां
रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे अवसर हैं। रेलवे ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। रेल कोच फैक्ट्री आरआरसी ने अपरेंटिस के 223 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च है। इसके अलावा नोर्थेर्न रेलवे में फैसिलिटेटर के 275 पदों पर भर्ती होनी है। इन सभी पदों पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने वाला है।
आरआरबी और आरआरसी में भारी अवसर
आरआरबी पैरा -मेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी – 30,000 पद
आरआरसी लेवल 1 – 1 लाख पद
आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 फरवरी आज अंतिम दिन
परीक्षा फीस
जनरल- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला- 250 रुपये
रेल कोच फैक्ट्री आरआरसी नौकरियां
पद का नाम: अपरेंटिस
योग्यता: 10वीं, आईटीआई
कुल पदों की संख्या: 223
अनुभव: फ्रेशर
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/03/2019
नोर्थेर्न रेलवे नौकरियां 2019
पद का नाम: फैसिलिटेटर
योग्यता: 10वीं, 12वीं
कुल पदों की संख्या: 275
अनुभव: 15 – 20 वर्ष
नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली,गुडगाँव,गाज़ियाबाद,नोएडा,सोनीपत,बल्लभगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/02/2019

यूपी बिजली विभाग में करें आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
पद का नाम- भर्ती में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के लिए 47, केमिस्ट ग्रेड-2 के लिए 27, असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 26, ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग के लिए 17 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का वेतन 44900 रुपये प्रति महीना से 27200 रुपये रहेगा।
योग्यता
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा
केमिस्ट ग्रेड-2- केमेस्ट्री में एमएससी
असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएशन
ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग- कॉमर्स में डिग्री
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन फीस
आवेदन करने की शुरुआत 21 फरवरी 2019 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2019 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन सीबीटी और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

दिल्ली हाई कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट’ के पदों पर निकली भर्ती
दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘सीनियर पर्सनल असिस्टेंट’ के पदों पर भर्ती निकाली है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च है। भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
पदों का विवरण
‘सीनियर पर्सनल असिस्टेंट’ के 57 पदों पर भर्ती होगी जिसमें ओबीसी के 19, एसटी के 10 और SC के 5 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की हो। साथ ही हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी हो।
आवेदन फीस
जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये और एससी/ एसटी/ उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये फीस है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग के जरिए कर सकते हैं
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2019 है।
कैसे करना है आवेदन
हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और वाइवा टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हो रही बंपर भर्ती
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने 1070 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसमें क्लर्क, लैब अटेंडेंट, नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो शीघ्र आवेदन करें।
इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमएससी, बीएससी कोर्स लिया हो। वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 के के बीच होनी चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग /ओबीसी (ग्रुप ए) : 1000
जनरल कैटेगरी/ओबीसी ( ग्रुप बी और सी) : 500
एससीएसटी : कोई फीस नहीं है.
आवेदन की तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

जूनियर इंजीनियर के लिए अवसर
तकनीकी युवाओं के लिए अवसर हैं। दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में लॉअर डिविजन क्लर्क, वेलफेयर ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 5 मार्च तक का वक्त है। अगर आप भी इन पदों के योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
भर्ती में कुल 204 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें एलडीसी, स्टेनोग्राफर, लीगल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, वेलफेयर ऑफिसर पद शामिल है। इन सभी पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
भर्ती में 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
जूनियर इंजीनियर भर्ती
वहीं डीएसएसएसबी ने 264 जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 9300-34800 रुपये होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डिप्लोमा, बीई या बीटेक किया होना आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2019 है।

इंडियन ऑयल में 466 पदों पर होंगी भर्तियां
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से 466 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हैं और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
पदों का विवरण
भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा हालांकि अभी चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
योग्यता
भर्ती में हर वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और उसके आधार पर ही उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है। इसमें कैमिकल प्लांट, मैकेनिकल, कैमिकल, इलेक्ट्रकिल आदि शामिल है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विशेष वर्ग में 3 साल का डिप्लोमा किया होना आवश्यक है। बता दें कि पदों की संख्या भी हर वर्ग के आधार पर बांटी गई है।
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 21 साल तक के जनरल वर्ग के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की राहत दी जाएगी।
आवेदन फीस
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 मार्च 2019
चयन के लिए लिखित परीक्षा- 24 मार्च 2019
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

जूनियर तकनीकी सहायक, जूनियर अधीक्षक के लिए करें आवेदन
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में अनेक पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इसमें कुल 571 जूनियर तकनीकी सहायक, जूनियर अधीक्षक और विभिन्न पदों को लिए आवेदन निकाले गए हैं। उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2019 निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
जनरल / ओबीसी श्रेणी के लिए 1000 / –
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए 300 / – रु।
आवेदन शुल्क का ऐसे करें भुगतान-
पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू 15 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2019
केवकोर रिक्ति कैसे लागू करें-
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा।

200 स्टाफ नर्स के लिए करें आवेदन
सिक्किम लोक सेवा आयोग ने 200 स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 से तक ऑनलाइन आवेदन करें। एसपीएससी भर्ती के लिए न्यूनतम 12वीं के साथ अन्य योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।
रिक्ति विवरण-
पदों के नाम
स्टाफ नर्स
पदों की संख्या
200
शैक्षिक योग्यता-
उम्मीदवारों के पास 12वीं उत्तीर्ण के साथ किसी मान्यताप्राप्त नर्सिंग संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) में डिप्लोमा होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आयु सीमा-
आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
सभी उम्मीवारों के लिए 150 रूपये/-
पीडब्ल्यूडी उम्मीवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 23 फरवरी 2019
रिक्ति कैसे आवेदन करें-
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट बेबसाइट के माध्यम से 23.02.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
नौकरी का स्थान: सिक्किम

सीआईएसएफ में 12वीं पास के लिए अवसर
अगर आप उत्साही और साहसिक युवा हैं और सुरक्षा बलों में जाना चाहते हैं तो आपके पास सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) को अवसर है। सीआईएसएफ ने 12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से ‘हेड कांस्टेबल’ पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 है।
पदों का विवरण
‘हेड कांस्टेबल’ के 429 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें डायरेक्ट मेल , डायरेक्ट फीमेल और एलडीसीई के पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनका पे-स्केल 25,500 से 81,100 होगा। इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पद आरक्षण के आधार पर आधारित किए गए हैं।
उम्र सीमा
22 फरवरी 2019 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की राहत दी जाएगी। उम्र के साथ फिजिकल और मेडिकल योग्यता भी तय की गई है।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है। उम्मीदवार एसबीआई चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के जरिए भर सकते हैं।
जरूरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा। (भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जाएं)।

केंद्रीय विद्यालय में पार्ट टाइम टीचर के लिए अवसर
केन्द्रीय विद्यालय, गोलकोंडा ने पार्ट टाइम टीचर्स और अन्य कर्मचारियों के पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छूक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 16 फरवरी से पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केन्द्रीय विद्यालय ने पीजीटी (हिंदी), टीजीटी (अंग्रेजी / हिंदी / विज्ञान), प्राइमरी टीचर, डांस टीचर / कोच, कंप्यूटर ऑपरेटर, गेम्स और स्पोर्ट्स कोच, नर्स, काउंसलर, पीआरटी म्यूजिक, डेटा एंट्री ऑपरेटर और जर्मन टीचर के पदों के लिए भर्ती कर रहा है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि हिंदी और अंग्रेजी में आने के साथ उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान भी हो।
योग्यता
पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कैसे होगा सेलेक्शन
जो भी उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे उनका सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।
पे- स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का पे- स्केल 15000 से 26000 से ज्यादा होगा।

सीमा सुरक्षा बल में हैं अवसर
साहसिक क्षेत्रों में काम करने के युवाओं के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अच्छे अवसर निकले हैं। बीएसएफ ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने 2019 साल के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसनें पुरुष और महिला उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
भर्ती में 1763 उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा, जिसनें टेलर के 38, कारपेंटर के 13, कुक के 561, बार्बर के 146, वेटर के 9 समेत पेंटर, कॉबलर आदि पद शामिल हैं। चयनित होने वाले उम्मीगवारों की पे-स्केल 21700 – 69100/- (लेवन– 3) रुपये होगी।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है और दो साल का काम का अनुभव होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत भी दी जा सकती है। यह उम्र अगस्त 2019 के आधार पर तय की जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- नोटफिकेशन जारी होने के एक महीने बाद तक।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारो का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टिफिकेशन ऑफिसर, सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट गार्डन इंस्पेक्टर और एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट इंफोर्मेशन ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व रिवेन्यू ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकाली है। कुल पदों की संख्या 672 है। आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 फरवरी है।
असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टिफिकेशन ऑफिसर- 94
सप्लाई इंस्पेक्टर- 151
मार्केटिंग इंस्पेक्टर– 194
असिस्टेंट गार्डन इंस्पेक्टर- 89
एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट इंफोर्मेशन ऑफिसर -11
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 107
रिवेन्यू ऑफिसर- 26

एनआरएचएम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली
पंजाब नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। लंबे समय से जो उम्मीदवार नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है।
पदों की संख्या
कंप्यूटर ऑपरेटर के 107 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्था ने कंप्यूटर कोर्स में कम से कम एक साल का डिप्लोमा लिया हो और वे स्नातक हों। साथ ही पंजाबी टाइपिंग भी आनी चाहिये।
आवेदन फीस
कोई आवेदन फीस नहीं है।
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों को 12000 रुपये वेतन मिलेगा।
जरूरी तारीखें
आवेदन 25 जनवरी से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 12 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन
पंजाब
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार पंजाब एनआरएचएम की आधिकारिक वेबसाइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन
स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (एसएससी) ने ‘जूनियर इंजीनियर’ के पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश में है उनके लिए ये शानदार मौका है। इस प्रकार करें आवेदन।
पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सीविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर
योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सीविल/इलेक्ट्रिकल): किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान से सीविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा लिया हो।
जूनियर इंजीनियर : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या फिर सर्वेयर (भारत) संस्थान से उप प्रभागीय II के भवन और मात्रा सर्वेक्षण में इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो।
उम्र सीमा
01.01.2018 के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27, 30 और 32 साल होनी चाहिए।
क्या होगी आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी- 100 रुपये
एससी/ एसटी- कोई फीस नहीं है। (उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए फीस भर सकते हैं)
जरूरी तारीखें
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जनवपी 2019 से शुरू होने वाली है, जहां उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक एसएससी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल इंडिया में किसी भी राज्य में हो सकती है।
कैसे होगा चयन
जुनियर इंजीनियर के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके आधार पर परीक्षा पास की जाएगी। परीक्षा की तारीख एसएससी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

बिहार में ग्रामीण डाक सेवकों की होगी नियुक्ति
डाक विभाग से चयनित ग्रामीण डाक सेवकों के लिए खुशखबरी है। संचार विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति कराने का आदेश निकाला है। चयनित 1410 डाक सेवकों की अब नियुक्ति होगी, इसके बाद वेरिफिकेशन का काम होगा।
चयनित अभ्यर्थियों का पहले जाति, चरित्र और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन होना था लेकिन वेरिफिकेशन में हो रही देरी से नौकरी के नाम ठगी के मामले बढ़ रहे थे। इसको लेकर मंत्रालय ने तुरंत ही 1410 ग्रामीण डाक सेवकों की प्रोविजनल ज्वाइनिंग कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में सभी डाक परिमंडलों को पत्र लिखा गया है। ज्वाइनिंग के छह महीने के भीतर वेरिफिकेशन होगा। इसमें गड़बड़ी पाये जाने पर नौकरी से हटा दिया जाएगा। जल्द ही फेज-2 के तहत ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली निकाली जाएगी।
1471 ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली
डाक विभाग ने साल 2017 में 1471 ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली निकाली थी। इनमें अनारक्षित पद: 773, ओबीसी, पद : 409, एससी, पद : 209, एसटी, पद : 36, दिव्यांग, पद : 44 था। इसके लिए अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना अनिवार्य था।

इंडियन ऑयल में निकली भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने ‘ट्रेड एंड टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
पदों की संख्या
कुल 420 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
उम्मीदवार ने 10वीं, आईटीआई और डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यनूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
महत्‍वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रकिया 18 जनवरी से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन
ऑल इंडिया
वेतन
चुने गए उम्मीदवारों को वेतन आईओसीएल के नियम के अनुसार दिया जाएगा।
आवेदन फीस
कोई आवेदन फीस नहीं है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

असिस्टेंट प्रोफेसर बनें
छत्‍तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1384 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक किया हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
एससी/ एसटी/ ओबीसी (छत्तीसगढ़ के निवासी)- 300 रुपये
अन्य उम्मीदवारों के लिए-400 रुपये।
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 4 फरवरी 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 मार्च 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
वेतन
चुने गए उम्मीदवारों का 15600 से 39100 पे-स्केल होगा। वहीं ग्रेड पे 6000 होगा।
कैसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

12वीं पास के लिए भारतीय तटरक्षक बल में अवसर
भारतीय तटरक्षक बल में 12वीं पास के लिए नौकरी के अवसर हैं। इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है। कम से कम 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
भारतीय तट रक्षक रिक्ति कैसे लागू करें-
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क-
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
शैक्षिक योग्यता-
10 + 2 कुल मिलाकर 50 फीसदी अंकों के साथ ।
केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50 फीसदी कुल।
आयु सीमा-
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 21 जनवरी 2019 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019
परीक्षा तिथि मार्च – अप्रैल 2019

10वीं, 12वीं और स्नातकों के पास सरकारी नौकरी के अवसर
दसवीं, बारहवीं और स्नातक उम्मीदवारों के पास हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के अच्छे अवसर हैं।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर और चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
कुल 19 पदों पर आवेदन मांगे हैं।जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान करना होगा।
जनरल कैटेगरी- 400 रुपये
एसटी/एससी/ओबीसी- 100 रुपये
एक्स-सर्विसमैन और दिव्यांग उम्मीदवार- कोई फीस नहीं।
आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2019 है। इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं और स्नातक किया हो।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश में होगी। वहीं अलग- अलग पदों के अनुसार पे-स्केल तय किया गया है। जहां सीनियर स्केल स्टेनोग्रोफर के लिए 10300 से 34800 रुपये, क्लर्क और ड्राइवर के लिए 5910 से 20200 रुपये, और चपरासी के लिए 4900 से 10680 रुपये तय की गई है।

कृषि अधिकारी के पदों पर नौकरी
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है।
पदों का विवरण
कृषि अधिकारी के 27 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और ऑनलाइन मेन एग्जामिशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
कृषि अधिकारी के पद पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कृषिमें स्नातक की डिग्री ली हो।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 और न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
आवेदन करने की फीस (सभी उम्मीदवारों के लिए)- 250 रुपये।
परीक्षा फीस ( जनरल/ओबीसी)- 120 रुपये। (फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए करें)
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का वेतन 35,120 से 87,130 रुपये है।
आवेदन करने की तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे में इंजीनियरों के लिए निकली बंपर नौकरियां
अगर आप उच्च शिक्षित युवा हैं और रेलवे में नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है।
रेल मंत्रालय बड़े पैमाने पर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की जिसमें कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो स्टोर अधीक्षक (डीएमएस) तथा केमिकल एवं मेटालर्जिकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन पदों का वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुरूप 35400 रुपये से 112400 है। बयान में कहा गया है, ‘‘13,487 पदों के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर जारी की गई है। इस दो स्तरीय भर्ती (पहला स्तर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा और दूसरा चरण दस्तावेज प्रमाणीकरण) के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जनवरी 2019 है।’’
बयान में यह भी कहा गया है कि अधिसूचित रिक्तियां विभिन्न रेलवे जोन और राज्यों में हैं और इन रिक्तियों के लिए पूरे भारत से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कनिष्ठ अभियंता पद के लिए आवेदन करने की अर्हता निर्दिष्ट विषयों या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं के संयोजन में तीन वर्षीय डिप्लोमा है। डिपो स्टोर अधीक्षक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में किसी भी विधा में तीन वर्षीय डिप्लोमा है। कनिष्ठ अभियंता (आईटी) के लिए पीजीडीसीए या बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) या बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) या डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर का तीन वर्ष अवधि या समकक्ष का कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किया हुआ हो।
केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान (भौतिक और रसायन शास्त्र के साथ) स्नातक डिग्री अर्हता है.आवेदनकर्ता की आयु एक जनवरी 2019 को 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।

कांस्टेबल पदों पर निकली नौकरियां
2019: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल (क्लोज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है। ये भर्तियां कुल 1012 पदों पर होने वाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जबकि तीसरे चरण में चिकित्सीय जांच परीक्षा होगी।
पद का नाम
आरक्षी- स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल (क्लोज कैडर)
कुल पदों की संख्या
1012 पद
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सीय जांच परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग- 800 रुपए.
एससी और एसटी वर्ग- 200 रुपए।
वेतन
5200 से 20200 रुपये तक
ऐसे करें आवेदन
जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए करें आवेदन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए होने वाली स्वयं परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है। ये परीक्षा 19 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 2 स्लॉट में किया जाएगा। ये परीक्षाएं सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी। पहले स्लॉट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर तक, वहीं दूसरे स्लॉट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक स्वयं परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
39 कोर्सेज के लिए परीक्षा दो दिन ही आयोजित की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार ने 1 से अधिक कोर्स में एडमिशन लिया है तो उसे एक स्लॉट में एक परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आते हैं उन्हें स्वयं की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक कोर्स के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी सहित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की फीस 500 रुपये है। वहीं यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेता है को उन्हें फीस वापिस की जाएगी।
इस प्रकार करें रजिस्ट्रर
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर स्वयं परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो खुलेगी, उसे ओपन करें।
लॉग इन पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारियां भरें और रजिस्ट्रर करें।
परीक्षा का आयोजन 56 शहरों में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनना होगा। कोर्स, परीक्षा केंद्र, और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।

12वीं पास के लिए असिस्टेंट के पद पर 200 भर्तियां
कलकत्ता हाईकोर्ट ने लोअर डिवीजन असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 200 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी नियुक्तियां अस्थायी आधार पर की होंगी, लेकिन स्थायी होने की संभावना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में राहत का लाभ कोलकाता राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इस श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
लोअर डिवीजन असिस्टेंट, पद : 200 (अनारक्षित-58)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही बांग्ला भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी।
पश्चिम बंगाल के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की राहत दी जाएगी।
वेतन : ग्रेड-पे 2,600 रुपये।
आवेदन शुल्क :
सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
पश्चिम बंगाल के मूल निवासी एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ बैंक चार्ज का भुगतान अलग से करना होगा।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
इसके अलावा ऑफलाइन मोड में चालान के द्वारा भी आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
ईएसआईसी, बिहार में पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती
चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/लिखित परीक्षा और वाईवा-वॉयस टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

सीआरपीएफ में 359 पदों पर होगी भर्ती
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। कुल 359 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ये सभी नियुक्तियां खेल कोटा के तहत अस्थाई आधार पर की जाएंगी। इन पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
ये सभी नियुक्तियां खेल कोटा के तहत अस्थाई आधार पर की जाएंगी। इन पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
कंसल्टेंट समेत 35 पदों पर भर्तियां, 10 जनवरी तक करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, हैदराबाद ने कंसल्टेंट समेत कुल 35 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, हिन्दी ट्रांसलेटर, स्टेनो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं। ये सभी पद एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हिमाचल प्रदेश में निकली भर्तियां
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई तरह के पदों पर कुल 116 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर प्रोग्रामर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर और वेटरिनेरी ऑफिसर सहित अन्य नियुक्तियां होंगी। ये रिक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।
विभिन्न श्रेणी, कुल पद : 121
योग्यता :पदों के अनुसार ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीपीएड/पीजी डिप्लोमा/ पोस्ट ग्रेजुएट/एमई/एमटेक/एमसीए की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : 400 रुपये। हिमाचल के एससी/ एसटी/ ओबीसी और बीपीएल के लिए 100 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर बेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट या ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारो का चयन होगा।
संस्थान : यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड
नाम : एडिलेड स्कॉलरशिप इंटरनेशनल
इनके लिए : जो छात्र यहां से मास्टर डिग्री प्रोग्राम करना चाहते हों।
पात्रता : डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के प्रतिभाशाली छात्र आवेदन कर सकते हैं।
राशि : दो वर्षों तक ट्यूशन फीस एवं रहने का खर्च मिलेगा।
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2019 ।
ऑफिस एग्जीक्यूटिव और तकनीकी सहायक बनें
सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसइसीडी) ने 1179 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में ऑफिस एग्जीक्यूटिव के 745 पद और तकनीकी सहायक के 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2018 से शुरू हो गई है।
इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स और स्नातक डिग्री हासिल की हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें जनरल और ओबीसी उम्मीदवार को 300 रुपये और एससी/एसटी/ दिव्यांगों के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 18 जनवरी से पहले वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2018 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रकार होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति वेस्ट बंगाल में होगी। साथ ही ऑफिस एग्जीक्यूटिव और तकनीकी सहायक का वेतन 6300 से 20200 के बीच होगा।

रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल के लिए करें आवेदन
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 798 कांस्टेबल (सहायक) समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती संबंधित जानकारी पढ़ लें।
पदों का विवरण
कांस्टेबल (सहायक) के 798 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। जिसमें सामान्य /ओबीसी को 500 रुपये और एससी/एसटी/महिलाएं/अल्पसंख्यक/एक्स-सर्विसमैन को 250 रुपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट और एसबीआई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
अंतिम तारीख
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) 798 कांस्टेबल (सहायक) समेत अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 1 जनवरी से शुरू करेगा। जिसके बाद उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस का ऑनलाइन भुगतान 1 फरवरी तक और चालान से 2 फरवरी तक कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट एंड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत के किसी भी राज्य में की जा सकती है।
वेतन
19900 से 21700 रुपये।

10वीं के लिए निकाली नौकरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (जेएसएससी) ने 518 पदों पर आवेदना मांगे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 9 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने एक्साइज कांस्टेबल के 518 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें जनरल- 264, एससी-138, एसटी-50 पदों पर भर्ती होनी है।
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो।
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी के लिए 800 रुपये और एससी/ एसटी/ और झारखंड के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये फीस है।
अंतिम तारीख
इन पदों पर आवेदन 26 दिसंबर को शुरू हो चुके हैं उम्मीदवार 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फीस भरने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षण के साथ शारीरिक परीक्षण के आधार पर भी होगा।
वेतन
5200 से 20200 रुपये।
कैसे करना होगा आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई में नौकरी का सुनहरा अवसर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार के लिए बैंक परीक्षक और पर्यवेक्षी प्रबंधक के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
पदों का विवरण-
पदों का नाम बैंक परीक्षक / पर्यवेक्षी प्रबंधक
पदों की संख्या 05
वेतन 35150 – 62400 / –
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी 600 / –
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए- 100 / –
ऐसे करें आवेदन-
ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 08 जनवरी 2019
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरबी आई की वेबसाइट पर 8 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग में हो रही हैं भर्तियां
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग में अनेक पदों पर भर्तियां है रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां बागवानी अधिकारी के कुल 39 पदों पर ये भर्तियां हो रही हैं। पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण-
पदों का नाम बागवानी अधिकारी
पदों की संख्या 39
वेतन 35120 – 87130 / –
आवेदन शुल्क-
आवेदन प्रसंस्करण शुल्क (सभी उम्मीदवार) 250 / –
परीक्षा शुल्क (जनरल / ओबीसी केवल) 120 / –
कैसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान-
नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 जनवरी 2019
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 02 जनवरी 2019
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी करने का स्थान: आंध्र प्रदेश
चयन प्रक्रिया: चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा पर आधारित होगा।

एमपीपीईबी ने टीचर के लिए बंपर भर्तियां निकाली
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने हाई स्कूल टीचर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 17,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा और वे अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें।
उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 17,000
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतन : 36,200 रुपये प्रतिमाह के साथ मंहगाई भत्ता।
आयु सीमा :
सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
महिला उम्मीदवार/दिव्यांग/मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष।
आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क :
सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा।
कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 70 रुपये देय होगा।
इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर आवेदन पत्र भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रुपये देना होगा।
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी लिखित परीक्षा :
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगोन
जरूरी सूचना :
प्रथम चरण में 15,000 पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। शेष पदों पर नियुक्तियां दूसरे चरण में होंगी।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा के दिन अपने साथ कोई भी फोटो पहचान-पत्र अवश्य लेकर जाएं।
पीईबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा के मॉक टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस टेस्ट के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया का अभ्यास कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।
आवेदन फॉर्म में प्रत्येक बार संशोधन करने पर 20 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही 50 रुपये पोर्टल शुल्क भी अदा करना होगा।
लिखित परीक्षा 29 दिसंबर 2018 को दो पालियों में आयोजित होगी।
किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चयन और आवेदन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों का चयन शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के जरिए किया जाएगा।
परीक्षा में एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 29 दिसंबर 2018
20 सितंबर ईएमएस फीचर
आवेदन प्रक्रिया :
वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब इंग्लिश या हिंदी टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद होमपेज पर आपको ‘लेटेस्ट अपडेट्स’ विंडो नजर आएगी।
इस विंडो के अंतर्गत ऑनलाइन फार्म ऑप्शन में रूलबुक लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रिक्तियों से संबंधित ऑप्शन के आगे ऑनलाइन फार्म लिंक पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिख रहे ‘मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018’ शीर्षक/लिंक के आगे दिए गए ग्रीन कलर के साइन पर क्लिक करें।
ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
इसके बाद ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें।
नए पेज पर सबसे पहले ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आधार नंबर दर्ज कर और ‘ई-केवाईसी आधार’ सत्यापन का चयन करें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क कर ई-केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट करें।
ऐसा करने से आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
अब लॉगइन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें।
इस तरह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आवेदन पत्र में मांगे गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करें। अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान के के बाद आवेदक को कंप्यूटराइज्ड रिसीप्ट प्राप्त होगी। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रखें।

कई बैंकों में निकलीं नौकरियां
अगर आप अपना करियर बैंकिंग के क्षेत्र में बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छे अवसर हैं। कई सरकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। स्टेट ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी ऑफिसर और अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी निकलीं है। आपको बता दें कि आवेदन के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी और फायर स्टेशन के रिक्त पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर विजया बैंक ने भी प्रोबेशनरी असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) की वैकेंसी निकाली है। काफी दिनों के बाद इन बैंकों में विभिन्न पदों पर नौकरी करने का मौका मिलने रहा है।
इस समय विजय बैंक में 330 पद खाली है। आवेदनकर्ता को 27 सितंबर,2018 से पहले आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें सकते है। इसी के साथ आंध्रा बैंक ने भी सिक्योरिटी ऑफिसर के 20 पदों के लिए नौकरियां निकालीं है।इन पदों के लिए उम्मीदवार 23 सितंबर, 2018 तक आवेदन कर सकेंगे।